आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि विदेशों में होने वाले प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और भारतीय दल के हर सदस्य को सरकार की ओर से निजी खर्च के अलावा प्रतिदिन के हिसाब से 25 अमरीकी डॉलर का भत्ता दिया जाएगा।
खेलों से जुड़े लोगों की बहुत समय से उठ रही मांग के मद्देनजर, कल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय खेल संघों को दिशा-निर्देश देते हुए यह आदेश जारी किया कि इन आदेशों का क्रियान्वयन तात्कालिकता के आधार पर किया जाए।
Excellent article, I discovered your website via Google. I bookmarked your website for furture infomation, many thanks.