कोसली क्षेत्र वीरों की खान है : दीपेंद्र सिंह हुडडा

dipendra singh hoodaआई.एन.वी.सी,,
चण्डीगढ़,,
सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने आज कोसली में एक सप्ताह पूर्व नक्सलियों के हमले का शिकार हुए इलाके के दोनों शहीदों के गांव नांगल पठानी व नया गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और पीडि़त परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपनिरीक्षक शहीद प्रदीप यादव व हैंड कांस्टेबल रोहतास सिंह के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनकी असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होने इस अवसर पर नया गांव में खेल स्टेडियम बनवाने,शहीद स्मारक बनवाने और स्टेडियम का नाम शहीद प्रदीप यादव के नाम पर करने और गांव नांगल पठानी में स्टेडियम का नाम शहीद रोहतास सिंह के नाम पर नामकरण करने और शहीद स्मारक बनवाने की घोषणा भी की। गौरतलब है कि झारखंड के लातेहार इलाके में पिछले कई दिनों से सीआरपीएफ की दो कंपनियों का नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चल रहा था। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार और हैंडकांस्टेबल रोहतास सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए नक्सलियों ने सीधा मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार (28)नया गांव भाला व हैंड कांस्टेबल रोहतास सिंह गांव नांगल पठानी के निवासी थे। क्षेत्र के दोनों जवान सीआरपीएफ की 134 व 112 बटालियन में तैनात थे। सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा आज दोपहर बाद कोसली पहुंचे और दोनों शहीदों के परिवारजनों के बीच पहुंचकर शोक जताया। उन्होंने शहीद प्रदीप के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कोसली क्षेत्र वीरों की खान है और यहां से सैनिक देश की शरहदों पर भारत मां की सेवा में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार और रोहतास सिंह महान देशभक्त थे,जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। सांसद हुडडा ने दोहराया कि ऐसे महान भक्तों पर हमें न केवल गर्व है,बल्कि युवा पीढ़ी को भी सेनाओं में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के वीर जवानों ने दुश्मनों के दांत खटटे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया और उन्होेंने गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाई है,जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने शहीद प्रदीप यादव के भाई संदीप यादव को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होने इस अवसर पर नया गांव में खेल स्टेडियम बनवाने,शहीद स्मारक बनवाने और स्टेडियम का नाम शहीद प्रदीप यादव के नाम पर करने की घोषणा की। इसके बाद सांसद दीपेंद्र सिंह गांव नांगल पठानी स्थित हैंडकांस्टेबल शहीद रोहतास के घर पहुंचे और दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शहीदों को पूरा मान सम्मान देने के लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने गांव के स्टेडियम का नाम शहीद रोहतास सिंह के नाम पर नामकरण करने और शहीद स्मारक बनवाने की घोषणा की। उन्होंने दोनों गांवों के सड़क मार्गों की मुरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here