केदारनाथ सिंह को मिलेगा वर्ष 2013 का 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार

Kedarnath-Singhआई एन वी सी ,
दिल्ली ,
अभी बिल्कुल अभी, ज़मीन पक रही है, यहाँ से देखो, अकाल में सारस, उत्तर कबीर और अन्य कविताएँ, बाघ, तालस्ताय और साइकिल जैसी रचनाओ के रचयता और मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, कुमारन आशान पुरस्कार, जीवन भारती सम्मान, दिनकर पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार, व्यास सम्मान जैसे सम्मानो से सम्मानित साहित्य साधक हिंदी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान दिया जाएगा !
हिंदी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ! केदारनाथ सिंह  यह पुरस्कार पाने वाले हिंदी के 10वें लेखक हैं !  सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में आज  को हुई चयन समिति की बैठक मेंनिर्णय किया गया !

गौरतलब हैं की इससे पहले हिंदी साहित्य के जाने माने साहित्य साधक  सुमित्रनंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय, महादेवी वर्मा, नरेश मेहता, निर्मल वर्मा, कुंवर नारायण, श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को यह पुरस्कार मिल चुका है. पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम के लेखक जी शंकर कुरूप (1965) को प्रदान किया गया था और पुरस्कार के रूप में11 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और वाग्देवी की प्रतिमा प्रदान किया जाता !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here