नई दिल्ली । वरिष्ठ अधिकार पी. अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ में संयुक्त सचिव और केशव चंद्रा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय एसएफआईओ के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 16 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों पर नियुक्त किया गया है। केंद्र द्वारा किए वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों में तमिलनाडु कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रोफेसर अमुधा को पीएमओ में नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों एजीएमयूटी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रा को 17 दिसंबर, 2022 तक कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के एसएफआईओ में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हीं के कैडर की वर्षा जोशी को पांच साल के कार्यकाल के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। जोशी इस साल मई में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के पद से स्थानांतरित हुई थीं। एजीएमयूटी कैडर के ही 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार केंद्रीय सतर्कता आयोग सीवीसी में अतिरिक्त सचिव होंगे। वरिष्ठ आईएएस सौरव रे पांच साल के कार्यकाल के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत शत्रु संपत्ति के कस्टोडियन होंगे।
आईएएस अधिकारी सज्जन एस. यादव व्यय विभाग के संयुक्त सचिव होंगे। निधि पांडे और विनायक गर्ग को केंद्रीय विद्यालय संगठन, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। पांडे 1991 बैच के भारतीय सूचना सेवा की आईएएस अधिकारी हैं। अनुपम मिश्रा और राकेश मित्तल क्रमशः उपभोक्ता मामलों और रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव होंगे। भारतीय राजस्व सेवा आयकर की 1991 बैच की अधिकारी पल्लवी अग्रवाल को महिला और बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। अपर्णा एस. शर्मा उर्वरक विभाग की संयुक्त सचिव होंगी। अमित मेहता को भारी उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है और परम सेन निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव होंगे।जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के संयुक्त सचिव आईएएस अधिकारी नीतीश्वर कुमार राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद एनसीटीई के सदस्य सचिव होंगे। इसी तरह, 1989 बैच के आईआरएस आयकर अधिकारी संजय अवस्थी को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पीएलसी।PLC.