आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
प्रदेष में सत्तारूढ़ बसपा सरकार के काले कारनामों से जनता को अवगत कराने और इसके स्थान पर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के आव्हान के साथ समाजवादी क्रान्तिरथ पर चल रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने आज पांचवे चरण के अंतिम चैथे दिन 96 किलोमीटर का सफर तय किया। प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि श्री यादव ने बदायूं से बुर्रा, मुजरिया, सहसवान और बबराला में पांच विधान सभा क्षेत्रों में सभाएं की। हर जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। श्री अखिलेष यादव ने आज यहां कहा कि बसपा सरकार ने किसानों को दुःख पहुंचाया है, आम आदमी की खुषहाली छीनी है, मंहगाई, भ्रश्टाचार को बढ़ावा दिया है। गरीबी-बेकारी से सभी त्रस्त है। इससे निजात पाने के लिए विधान सभा चुनावों में बसपा प्रत्याषियों की जमानत जब्त कराकर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिता दें। श्री यादव ने बदायूॅ में अपनी क्रान्तिरथ यात्रा के अंतिम चरण में आज जनसभाओं एवं स्वागत समारोहों में मुखर रूप से कहा कि उन्हें यहां की जनता पर भरोसा हैं। उनकी मदद से समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों को, नौजवानों को पहले से दूनी मदद कर दी जाएगी। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता तो मिलेगा ही रोटी-रोजी के और भी अवसर सुलभ कराए जाएगें। उन्होने बसपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इसने किसानों का सत्यानाष किया है। उन्हें खाद, बीज, पानी, बिजली से वंचित रखा है। मंहगाई बढ़ाकर खुषहाली छीनी है। गरीब का एक वक्त का निवाला भी छीन लिया है। मुस्लिमों को धोखा दिया है। इसके खिलाफ समाजवादी पार्टी की लड़ाई में यह सहयोग होगा कि मतदाता बसपा को सजा दें और उसके प्रत्याषियों की जमानतें जब्त करा दें। यात्रा में जनपद के सभी प्रत्याषी सर्वश्री विमलकृश्ण अग्रवाल, राम खिलाड़ी सिंह, आषुतोश मौर्य, आबिद रजा, प्रेमपाल सिंह, आषीश सिंह एवं ओमकार सिंह तथा क्षेत्र के वरिश्ठ समाजवादी पार्टी नेता सर्वश्री तीर्थेकर पटेल, हरपाल सिंह पटेल, योगेन्द्र सिंह अनेजा, राजेन्द्र पाठक, रजनीष गुप्ता साथ है। क्रान्तिरथ यात्रा में श्री अखिलेष यादव के साथ साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष बनवारी सिंह यादव, लोहिया वाहिनी, प्रदेष अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिया, छात्रसभा प्रदेष अध्यक्ष श्री सुनील यादव, युवजन सभा के प्रदेष अध्यक्ष श्री नफीस अहमद, डा0 अषोक गुप्ता, राजपाल कष्यप, राम सिंह राणा, बृजेष पाठक, पी0डी0 तिवारी, नीरज यादव, श्री अताउर्रहमान , राम सागर यादव, आबिद रजा, मोहम्मद यासीन भी साथ रहे।