कांग्रेस की अध्यक्षता वाली केन्द्र सरकार के कार्यकाल में रिकार्ड घपले हुये : सुखबीर बादल

imagesआई एन वी सी,
फिरोजपुर,
केन्द्र में कांग्रेस की अध्यक्षता वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुये रिकार्ड तोड घोटालों ने पूरे विश्व में देश का नाम बदनाम किया है और राबर्ट वडेरा सहित बडी संख्या में कांग्रेसी वजीर और नेता भ्रष्टाचार के केसों का सामना कर रहे है। कांग्रेसियों के इन रिकार्ड घोटालों के कारण देश का नाम पूरे विश्व में बदनाम हुआ है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अध्यक्षता वाली सरकार के हाथ देश की आंतरिक और बाहरी हित सुरक्षित नही है। इसलिए लोगों को चाहिए कि देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए केन्द्र में एनडीए की सरकार लाएं ताकि देश को एक ताकतवर प्रधानमंत्री मिल सके। इन विचारों का प्रगटावा पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने आज फिरोजपुर जिले के नये चुने संरपंचों -पंचों की शपथ दिलाने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये किया। पत्रकारों द्वारा राबर्ट वडेरा द्वारा हरियाणा में हुये जमीन घोटाले में दोषी पाए जाने के सबंध में पूछे प्रश्न के उत्तर स. बादल ने कहा कि राबर्ट वडेरा ही नही पूरी कांग्रेस ही भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होने कहा कि यूपीए की अध्यक्षता वाली सरकार का प्रधानमंत्री एक कमजोर प्रधानमंत्री है जिस से देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरे में रहती है क्योकि प्रधानमंत्री में कोई भी फैसला सख्ती से लागू करने की योग्यता नही है। स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों और शहरों के मास्टर प्लान तैयार करके सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा उन्होने कहा कि फिरोजपुर जिले का मास्टर प्लान तैयार करके इसका सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा उन्होने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करने के लिए सडक़ों के जाल बिछाए जा रहे है जिसके तहत अमृतसर से बठिंडा-गंगानगर सडक़ को चौमार्गीय बनाना स्वीकृत हो चुका है और पंजाब की सारी सडक़ों को 4/6 लाईन बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले चार महीनों में राज्य की सडकों की मुरम्मत पर 1700 करोड रूपये खर्च किये जाएगें पत्रकारों द्वारा गांवों में गलियों/नालियों के शीघ्र खराब होने संबधी पूछे गये प्रश्र के उत्तर में स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार ने निर्णय किया है कि अब सभी गलिया नालिया कंकरीट की बनाई जाएगी स. बादल ने कहा कि राज्य के सभी गांवों का सर्वपक्षीय विकास करने और प्रारिभंक सुविधाए प्रदान करने के लिए आगामी तीन वर्षो में 13000 गांवों पर 24000 करोड़ रूपये खर्च किये जाएगें ताकि गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल , गंदे पानी की निकासी, सडक़े , स्ट्रीट लाईटें, स्कूलों ,गलियों नालियों और अन्य प्रारभिंक सुविधाए उपलब्ध हो सकें। इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि म्यूनिसिपल कमेटियों और गांवों की पंचायतों को दी जाने वाली ग्रांटो का प्रत्येक 6 महीनें बाद बाहरी कंपनी से आडिट करवाया जाएगा और वह यह प्रमाण पत्र देगें की दी गई ग्रांट सही कार्यो पर खर्च हुई है पत्रकारों द्वारा मल्लांवाला मेंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं एस आई जगदेव सिंह द्वारा किये बहादुरी के कार्य संबधी पूछे प्रश्र के उत्तर में स. बादल ने कहा कि एस आई जगदेव सिंह ने बहुत बहादुरी का कार्य किया है और उसको शीघ्र तरक्की देकर इंस्पैक्टर बनाया गया है। स. बादल ने कहा कि आने वाले कुछ समय दौरान 40000 करोड वाले थर्मल प्लांट चालू हो जाएगें और पंजाब देश कापहला राज्य बन जाएगा जहां सरपल्स बिजली पैदा होगी उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता अधीन सरकारों के कार्यकाल में ही राज्य के लोगों को शगुन स्कीम , आटा दाल स्कीम, धर्मशालाओं का निर्माण गलियों नालियों छप्प्डों की सफाई और पीने वाले स्वच्छ पानी की सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने कहा कि आर्शीवाद स्क ीम तहत गरीब वर्ग के नर्सिग, तकनीकी और पोलीटैक्नििक कालेजों में पढ रहे विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी उन्होने कहा कि दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 11वीं12वीं की शिक्षा के लिए 30 हजार रूपये छात्रवृति और प्लस वन और प्लस टू की लडकियों को पुन साइकिल दिये जाएगें। इस अवसर पर स. बादल ने फिरोजपुर जिले के नये चुने गये 821 संरपंचों और 4560 पंचों पद की शपथ दिलाते हुये कहा कि आपकों को लोगों ने जीताकर बडी जिम्मवारी सौंपी है ओर अब आप लोगों की आशाओं पर खरे उतरते हुये गांवों ं के विकास कार्य बिना भेदभाव के करवाए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये सिंचाई मंत्री स. सेखों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए बडे प्रोजैक्ट बनाए जा रहे है और अगले वर्ष से पंजाब में बिजली के कट नही लगेगें। उन्होने कहा कि सिंचाई व्यवस्था के नवीनीकरण के लिए 2700 करोड रूपये खर्च करने की सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई है और 462 करोड रूपये नहरों की रिलाइनिंग पर खर्च होगे व नहरों की साफ सफाई, किनारों की मजबूती और बरसाती नालों की साफ सफाई के लिए 2000 करोड रूपये के प्रोजैक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है। इस अवसर पर पंचायत मंत्री स. रखडा ने जीते हुये संरपंंचो और पंचों को कहा कि वह विकास योजनाओं का लाभ गांवों में पहुंचाने को यकीनी बनाए। इस अवसर पर भाजपा के प्रधान कमल शर्मा ने कहा कि अकाली भाजपा गठबंधन सरकार ने पंजाब के विकास को प्राथमिकता दी है उन्होने कहा कि पहल जिला परिषद,पंचायत समितिओं और अब पंचायती चुनावों में लोगों ने अकाली भाजपा के उम्मीदवारों को जीतनी मात्रा में जीताया है कि उससे स्पष्ट है कि आने वाले लोक सभा चुनावों में काग्रेस का सफाया हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here