– निर्मल रानी –
सवाल यह है कि लोकतंत्र का पवित्र मंदिर समझी जाने वाली संसद तथा देश की समस्त विधानसभाओं में आिखर भारतीय मतदाता कब तक और क्योंकर इस प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचित करते रहेंगे? वर्तमान संसद में दुर्भाग्यवश भारतीय जनता पार्टी के 107,शिवसेना के 18,कांग्रेस के 15,एआईएडीएमके के 10 तथा तृणमूल कांग्रेस के 8 सांसद लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित कर रहे हैं। इनमें कई तो संगठन व मंत्रिमंडल जैसी महत्वूपर्ण संवैधानिक व संगठनात्मक जि़म्मेदारियां भी निभा रहे हैं। इस स्थिति में भारतीय मतदाता प्रधानमंत्री से उनके भाषण पर अमल किए जाने की उम्मीद भी आिखर कैसे कर सकते हैं? इसलिए स्वयं मतदाताओं का ही यह दायित्व है कि वे नेताओं के वादों,उनके राजनीति को अपराध मुक्त कराने जैसे लोकलुभावन भाषणों को बार-बार सुनने व उसके झांसे में आने के बजाए स्वयं अपने कीमती मत का सद्उपयोग करें। मतदाताओं को यह देखने की ज़रूरत नहीं है कि अपराधी छवि रखने वाला, कोई दबंग या बाहुली किस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है। मतदाताओं को भलीभांति अपने प्रत्याशी के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए तथा योग्य,सज्जन,सुशील व नेक इंसान को ही अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि निर्वाचित करना चाहिए।
केवल पुलिस थाने में आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले नेता ही अपराधी प्रवृति के नहीं होते। बल्कि कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जो अपने दुष्कर्मों,दुराचार व बुरे आचरण के चलते न केवल अपने चुनाव क्षेत्र बल्कि कभी-कभी पूरे प्रदेश व पूरे संगठन को भी कलंकित कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद द्वारा अपने से अधिक उम्र के एक विधायक की एक उच्चस्तरीय बैठक में उच्चाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के समक्ष जूते से ज़बरदस्त पिटाई करते हुए पूरे देश ने देखा। इस जूतकांड ने भारतीय जनता पार्टी संगठन को भी हिला कर रख दिया। जूता बरसाने का कारण क्या था इस बहस में जाने के बजाए यह समझना ज़रूरी है कि क्या जनता अपने माननीयों का चुनाव इसी उम्मीद से करती है कि वह शक्तिशाली होने के बाद अपने ही क्षेत्र के विधायक पर केवल राजनैतिक दुराग्रह के चलते जूते बरसाने लगे? जिस समय यह जूताकांड हुआ उसे कई दिनों तक सोशल मीडिया ,टेलीविज़न तथा समाचार पत्रों में सुिर्खयों सहित प्रचारित व प्रसारित किया गया। ऐसे ही कलंकी नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र व मतदाताओं के लिए बदनामी का कारण बनते हैं। सूचना के आदान-प्रदान के वर्तमन युग में इस प्रकार की घटनाएं चंद सेकेंड में पूरे विश्व में फैल जाती हैं और ऐसे ‘कलंकी माननीयों’ के काले कारनामों से देश की संसद व देश की राजनैतिक व्यवस्था तक बदनाम होती है।
देश का सर्वोच्च न्यायालय यह स्पष्ट कर चुका है कि वर्तमान कानून के अनुसार वह राजनीति में अपराधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता क्योंकि कानून की नज़र में केवल सज़ायाफ्ता व्यक्ति ही अपराधी माना जा सकता है। ऐसे में केवल देश का मतदाता ही अपने मतदान की ताकत से यह अधिकार रखता है कि वह किसी अपराधी व्यक्ति की सज़ा की प्रतीक्षा करने के बजाए स्वयं अपने मतदान की शक्ति से यह निर्णय ले कि कोई अपराधी व्यक्ति चुनाव जीतने योग्य है अथवा नहीं। मतदाताओं को ही यह तय करना होगा कि उनके क्षेत्र से चुनकर देश की लोकसभा को सुशोभित करने वाला ‘माननीय’ चरित्रवान है या चरित्रहीन। मतदान की शक्ति ऐसी सबसे मज़बूत ताकत होती है जो बड़े से बड़े बाहुबली,दबंग,अपराधी, मािफया तथा भ्रष्ट व्यक्ति को आईना दिखाने का काम करती है। आज देश में राजनैतिक स्तर में जिस प्रकार की गिरावट आ रही है, जिस प्रकार से जनसमस्याओं से जुड़े वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को भावनाओं का शिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है यह सब ऐसे ही अपराधी व शातिर दिमाग राजनेताओं के दिमाग की उपज है। याद रखें अपनी मत शक्ति के प्रयोग के इस शुभ अवसर को हाथों से जाने न दें क्योंकि अब दोबारा यह मौका फिर शायद पांच सालों बाद ही मिल सकेगा। इसलिए देश की एकता,अखंडता,सद्भाव,भाईचारा तथा स्वच्छ व साफ-सुथरी राजनीति के पक्ष में मतदान करने के लिए देश की राजनीति को ‘कलंकी माननीयों’ से मुक्त कराने का प्रयास करें।
_______________
निर्मल रानी
लेखिका व् सामाजिक चिन्तिका
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर निर्मल रानी गत 15 वर्षों से देश के विभिन्न समाचारपत्रों, पत्रिकाओं व न्यूज़ वेबसाइट्स में सक्रिय रूप से स्तंभकार के रूप में लेखन कर रही हैं !
संपर्क -:
Nirmal Rani :Jaf Cottage – 1885/2, Ranjit Nagar, Ambala City(Haryana) Pin. 4003 E-mail : nirmalrani@gmail.com – phone : 09729229728
Disclaimer : The views expressed by the author in this feature are entirely her own and do not necessarily reflect the views of INVC NEWS.