कई राज्यों ने दिया 11,185 बसें खरीदने का ऑर्डर

आईएनवीसी ब्यूरो 
नई दिल्ली.
जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत विभिन्न राज्यों ने 11,185 बसें खरीदने का आर्डर दिया है। बसें खरीदने की यह योजना शहरी विकास मंत्रालय ने बनाई है जो एकमुश्त आर्थिक उपाय के तहत क्रियान्वित की गई हैं। जिन शहरों में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन चल रहा है, इन शहरों के लिए सरकार ने 15, 260 बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है।

महाराष्ट्र ने 2230 बसों, तमिलनाडु और दिल्ली ने 1600-1600 बसों की खरीद का आर्डर दिया है। इनमें वातानुकूलित लो-पऊलोर, गैर वातानुकूलित लो-पऊलोर, सेमी लो-पऊलोर और मिनी बसें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद, तिरूपति, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के लिए 1540 बसों का आर्डर दिया है जिनमें एक हजार बसें हैदराबाद के लिए हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश ने 1350, उत्तराखंड ने 145, पश्चिम बंगाल ने 1300, केरल ने 320, मध्य प्रदेश ने 175, छत्तीसगढ ने 100 झारखंड ने 240, राजस्थान ने 400 और मणिपुर ने 25 बसों का आर्डर दिया है।

गौरतलब है कि दो जनवरी, 2009 को सरकार द्वारा घोषित दूसरे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत यह फैसला लिया गया था कि जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत राज्यों को बसें खरीदने में सहायता दी जाएगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here