दिल्ली,,
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में वीकोन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के देश भक्ति के एलबम ‘वन्देमातरम’ को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, “आज जब सारा भारत देश गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारी कर रहा है ऐसे शुभ अवसर पर वंदे मातरम को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है.”
“वन्देमातरम” का संगीत तैयार किया है बिक्रम घोष ने. वन्देमातरम को पंडित विश्वमोहन भट्ट, शान, इंडियन ओशीन, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सुनिधि चौहान, रूप कुमार राठौर, पलाश सेन, महालक्ष्मी अय्येर के अलावा २१ अनेकों गायक गायिकाओं ने गाया है.
इस अवसर पर वीकोन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ग्रुप चेयरमैन विजय श्रीवास्तव, एम डी जे के श्रीवास्तव व ललित श्रीवास्तव के अलावा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिनमे फारुख अब्दुल्लाह, सोनू निगम, सुबोधकान्त सहाय, सारंगी वादक कमाल साबरी, गीतकार समीर, संगीतकार आनंद राज आनंद, विपिन हांडा, पंडित विश्वमोहन भट्ट, महालक्ष्मी अय्येर, बिक्रम घोष इंडियन ओशीन आदि मुख्य हैं.