आई,एन,वी,सी ,
भोपाल,
भोपाल,
सीबीआई ने बुधवार को राजधानी के तिलक नगर स्थित एक्सटेंशन कालोनी में एलआईसी अधिकारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया है। जांच एजेंसी को प्रांरभिक पड़ताल में दो लॉकर, तीन आवासीय भूखंड, खजुराहों मे मकान होने की जानकारी मिली है। मौके से प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए है। जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबाआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेेंसी ने एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवकुमार सिंह के बी-4 तिलक नगर एक्सटेंशन स्थित मकान पर बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जांच अधिकारियों को भोपाल एवं आगरा में एक-एक बैंक लॉकर, तीन भूखंड, भोपाल में दो एवं खजुराहो में एक मकान होने का पता चला है। बैंक लॉकर एवं खातों को सीज करा दिया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी अधिकारी मूलत: आगरा के रहने वाले हैं। जब्त दस्तावेजों के परीक्षण के बाद और भी संपत्ति का पता चल सकता है। जांच अधिकारियों ने प्रारंभिक छापामार कार्रवाई के बाद एलआईसी अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है।