आई एन वी सी,,
हरियाणा,,
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने बी एस सी (बायोटैक्नोलोजी) ओल्ड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सारणी पुनः संशोधित की गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा बी०एस० सिन्धु ने बताया कि अब ये परीक्षाएं 15 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने स्नातकीय स्तर बी०एस०सी०/बी०ए० (आनर्स) सेमेस्टर परीक्षा के कुछ पेपर की सारणी में भी संशोधन किया है। बी०एस०सी० (आनर्स)- भौतिकी/गणित/रसायन शास्त्र/बाटॅनी/जूलोजी के अंग्रेजी क्वालीफाइंग पेपर 12 जनवरी के बजाय 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह विशेष पेपर केवल लेफ्ट आउट अभ्यार्थियों के लिए प्रातः काल 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बी०ए०(आनर्स) पांचवे सेमेस्टर का मार्डन ब्रिटिश लिटरेचर-प्रथम (पेपर नं 62450) 19 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बी०ए० (पास) पांचवे सेमेस्टर के दर्शन शास्त्र विषय के पेपर- एथिक्स ऑफ सोशल फिलॉसफी- लाजिक (इंडियन एण्ड वेस्टर्न) पेपर 62422 की पुनः परीक्षा 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बी०एस०सी०(बायोटैक)-तृतीय सेमेस्टर-ओल्ड़ स्कीम के बायोटैक विषय का इनआर्गेनिक कैमिस्ट्री (पेपर क्रमांक 7303) 15 जनवरी को तथा एनीमल फिजियोलॉजी पेपर (पेपर क्रमांक 7304) 16 जनवरी को दोपहर कालीन सत्र में 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बीच, बी०एस०सी० (पास)छठे सेमेस्टर की कैमिस्ट्री- आर्गेनिक कैमिस्ट्री (60503) पेपर, कंप्यूटर सांइस की साफ्टवेयर इंजीनियरिंग (60522), इलैक्ट्रानिक्स की कम्युनिकेशन इलैक्ट्रानिक्स-टू (60516), तथा आई० टी० का पेपर लाइनैक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (60520) अब 22 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बी०एस०सी० (आनर्स) तृतीय सेमेस्टर के कैमिस्ट्री विषय का गणित- तीन (92044) पेपर 25 जनवरी को तथा भौतिकी पी तीन (92045) पेपर 29 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।