भोपाल,
बैंकर्स लोक सभा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के खाता खोलने के लिये पृथक काउन्टर बनायेंगे, बड़े संदिग्ध ट्रांजेक्शन और एटीएम कैश वाहन के मूवमेंट की जानकारी कलेक्टर को देंगे। आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2014 की तैयारियों के सिलसिले में बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने बैंक अधिकारियों से कहा। बैठक में एडीएम और उप-जिला निवर्चान अधिकारी श्री अक्षय सिंह सहित सभी बैंको के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बैंकर्स को मतदाताओं को जागरूक करने और मताधिकार के लिये प्रेरित करने के लिये भी कहा गया। बैंकर्स को कहा गया कि वे 15 फरवरी को एम.व्ही.एम. कॉलेज में आयोजित एजुकेशन लोन मेला में शामिल हो।