लखनऊ,
मुलायम सिंह के मोदी फैक्टर ब्यान ने एन बार फिर यूं पी भाजपा में नई जान फूक दी है उत्तर प्रदेश भाजपा अब पहले से भी बड़ी बड़ी रैलियाँ करने की जुगत में लग गयी है अब की बार भाजपा यहा मार्च के दूसरे सप्ताह में नरेंद्र मोदी रैली की रैली होगी। बरेली में 13 जनवरी, गोरखपुर 23 जनवरी और मेरठ में एक फरवरी को विजय शखनाद की तैयारी है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने लखनऊ की रैली में बसपा से डेढ़ गुना भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने रमाबाई मैदान के बदले काशीराम स्मृति उपवन का चयन किया है ताकि मोदी की रैली पहले से ज्यादा बड़ी और व्यापक हो सके !
भाजपा के प्रदेश प्रभारी और नरेदर मोदी के करीबी अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रैली स्थल निरीक्षण के बाद कांशीराम स्मृति उपवन का चयन किया, ये मैदान रमाबाई अंबेडकर मैदान से डेढ़ गुना ज्यादा क्षमता रखता हैं
गौरतलब है कि बसपा की रैलियां आमतौर पर रमाबाई मैदान में होती हैं। बसपा से बड़ी रैली कर भाजपा बड़ा ‘सियासी शो’ करना चाहती है। मोदी के ‘मिशन यूपी’ के अंतर्गत यह नौवीं रैली होगी। अब तक पांच रैलियां कानपुर, झांसी, बहराइच, आगरा व बनारस में हो चुकी है जबकि तीन क्षेत्रों में अभी रैलियां और होनी है।
नए साल में नरेंदर मोदी की विजय शंखनाद रैलियों का क्रम 13 जनवरी को बरेली से शुरू होगा। प्रदेश में मोदी की यह पांचवी एवं पश्चिम उप्र में दूसरी रैली होगी। मेरठ में एक फरवरी को रैली आयोजित करने का निर्णय ही भी मंगलवार को लिया गया। इसके अलावा गोरखपुर रैली के लिए 23 जनवरी की तिथि प्रस्तावित है परन्तु सांसद योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद ही कार्यक्रम तय होगा। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दावा है, लखनऊ की महारैली मील का पत्थर साबित होगी। यह सभी दलों की रैलियों के रिकार्ड भी ध्वस्त करेगी क्योंकि रमाबाई मैदान की क्षमता जहां 4-5 लाख लोगों की है वहीं काशीराम स्मृति उपवन स्थल में नौ लाख तक भीड़ जमा हो सकती है, बाजपाई ने आगे बताया की मोदी कि रैली की तयारी में कोई कोरकसर नहीं छोडी जायेगी ,पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह एक जुट और सक्रीय है