आई एन वी सी ,
दिल्ली ,
घोटालो को एक्सपोज करने के लियें मशहूर कोबरापोस्ट ने आज एक और घोटाले का पर्दाफ़ाश किया , कोबरापोस्ट अबकी बार उत्तर प्रदेश सरकार में हो रही नौकरीयो की बिकवाली लेकर आया हैं , पूरे ओपरेशन के दोरान कोबरापोस्ट ने उत्तर प्रदेश के कई कद्दावर नेताओं को कैमरे में कैद किया !
हिज़बुल्लाह से हुई मुलाकात में इन लोगों ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग में VDO की भर्ती में चल रही धाधंली के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए:
* इन लोगों ने ये दावा किया कि भर्ती के लिए लोगों से 8 – 13 लाख तक की रिश्वत मांगी जा रही है।
* कई जगह रिश्वत का आधा हिस्सा टोकन मनी के रूप में पहले मांगा गया।
* चयनित आवेदकों की लिस्ट डी एम को ऊपर से भेजी जाएगी।
* यह भी दावा किया गया कि पंचायती राज विभाग में भी नियुक्तियां इसी तर्ज पर हो रही हैं।
* कुछ लोगों का यह भी दावा है कि पुलिस विभाग में भी नियुक्तियां इसी तर्ज पर तय होने लगी हैं। राज्य सरकार ने 5000 रिक्तियों की घोषणा अभी पिछले दिनों ही की है।
* कईयों ने यह दावा किया की उनकी सपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से सांठ – गांठ हैं।
दो बार मंत्री रह चुके सपा विधायक शाकिर अली को छोड़, इन सभी नेताओं ने पैसा लेकर कोबरापोस्ट के रिपोर्टर को उसके लोगों को भर्ती कराने का पूरा भरोसा दिलाया। सिर्फ शाकिर अली एक मात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने पैसा लेकर काम करने को साफ मना कर दिया।
राज्यमंत्री हाजी अब्बास का कहना है: “आप अगर इंटरेस्टेड हो इतने पैसे खर्च करने में 12 लाख खर्च करने में इंटरेस्टेड हो तो फिर वो कहीं होता होगा तो प्रायरिटी में आपका करा देंगे … जिनके टोकन अमाउंट आएंगे फिर उनकी हिसाब से बात की जाएगी डन कर दिया जाएगा ऊपर नीचे जो होगा बता दिया जाएगा ना हुआ वापिस हो जाएंगे पैसे”।
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने रिपोर्टर को भरोसा दिलाया: “चलिए 4-6 केस हम करा लेंगे … 10 से कम तो नहीं करेंगे वो…. “मंत्री रहे हुए हैं वो अलग चीज़ होती हैं ठीक हैं ना लेकिन इंतज़ार करना पड़ेगा—- जो बात करना पड़ेगा सबका केस है सबका पैसा जा रहा हैं”
सपा के राज्य कार्यकारणी के सदस्य राम प्रकाश यादव के अनुसार “करीब दो ढ़ाई हजार लड़कों का पैसा जमा हो चुका है”
विधायक चंद्रा रावत के अनुसार पंचायती राज्य विभाग में भी नौकरियों में भर्तियां रिश्वत लेके की जा रही है।
इन सबसे अलग सपा विधायक शाबिर अली अपनी ही पार्टी की सरकार में इस खुलम – खुल्ला भ्रष्टाचार से नाराज नजर आए। उनका कहना है: “नेतृत्व जिसको चाहेगा और ज्यादातर पश्चिम के लोग का होना हैं… ये पहली बार देख रहे हैं की 30 number का merit और 50 number का interview”
कोबरापोस्ट का यह खुलासा समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में हुई ऐसी ही बहुत बड़ी धांधली की याद दिलाती है।
इस में आश्चर्य नहीं की ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने अपने एक अध्ययन में उत्तर प्रदेश को देश के सबसे भ्रष्ट चार राज्यों में शामिल किया है।