ई-फाइलिंग — टैक्स रिटर्न करने का नया डिजिटल तरीका

 – अमित कुमार गर्ग – 

डिजिटलाइसेशन की ओर बढ़ते हुए, भारतीय कर विभाग ने भी इसमें तेजी पकड़ ली है।  ई – फाइलिंग एक ऐसी  प्रक्रिया है जिसमे आप अपने कर कागज़ात , इंटरनेट के माध्यम  से  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा करा सकते है वो भी कोई  और कागज़ात जमा कराए बिना। ई  टैक्सेशन का एहम मकसद है नौकरशाही सेवा प्रणाली को बदलना , और  साथ  ही कुशल ,  संचालित और सुरक्षित ऑनलाइन वितरण को बढ़ावा देना ।

स्वयं करे – परेशानी मुक्त
अगर आप कर  कानून  के बारे में जानते है , तो आप खुद ब  खुद अपने रिटर्न्स टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट  ( incometaxindiaefiling.gov.in) पर जा कर  फाइल कर सकते है वो भी बिना किसी कीमत पर।  खुद को रजिस्टर  करे और अपनी मेल आई डी  और पासवर्ड के माध्यम से अपने रिटर्न्स इस वेबसाइट पर फाइल करें ।  इसे और सुविधाजनक बनाने के लिए , सभी आय  विवरण तैयार रखे।   यह वेबसाइट आपको सारी जानकारी एक ही माध्यम में प्रदान करती है  इसलिए इसका इस्तेमाल सुविधाजनक है।

सीए अमित कुमार गर्ग, मैनेजिंग पार्टनर एकेजीवीजी एंड एसोसिएट्स नई दिल्ली के अनुसार ” टी डी एस और टी सी एस  की जानकारी भी इस  वेबसाइट  पर उपलब्ध है  और आप आत्म  मूल्यांकन कर भुगतान भी भर सकते है।  ”
आप अपने पिछले रिटर्न्स ,  उनकी स्थिति , बकाया कर मांग , धनवापसी की स्थिति , आई टी आर और रसीद की स्धिति के बारे में विवरण भी देख सकते है।  हाल ही में , वेबसाइट को उपभोक्ता के अनुकूल  बनाने के लिए  कुछविशेषताओं को जोड़ा है –

क्विक फाइल ऑप्शन – आई टी आर 1 और आई टी आर 4 जैसे सरल रिटर्न  दाखिल करने के लिए , क्विक फाइल ऑप्शन  बहुत ही अच्छा और सरल उपाए है।
इस विकल्प का चयन करने से पैन डेटाबेस या दायर किए गए पिछले रिटर्न से आईटीआर फॉर्म में सभी संभावित क्षेत्रों को प्री-भरने में सक्षम बनाता है। ऐसा  करने से रिटर्न  फाइल करते समय , आपका बहुत टाइम बचेगा।

ई- फाइलिंग वॉल्ट  – आपके लॉगिन के लिए एक द्वितीय स्तर का प्रमाणीकरण ‘ई-फाइलिंग वॉल्ट’ नामक सुविधा के माध्यम से पेश किया गया है। इस सुविधा का उपयोग आप अपने अकाउंट में लोग इन करके ‘ प्रोफाइल सेटिंग टैब मेंजाकर कर सकते है।  ऐसा करने से ,  उपभोक्ता आई डी  पासवर्ड की बजाए  नेट बैंकिंग और आधार आधारित ओटीपी जैसे विकल्पों के माध्यम से ई फाइलिंग  खाते में लोग इन कर सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक  वेरिफिकेशन – ई फाइलिंग  प्रक्रिया को पूरी तरह  से ऑनलाइन करने  के लिए , और आई टी आर  वी फॉर्म को मेल के माध्यम से पोस्ट करने की परेशानी से बचने के लिए , इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन पेश किया गया है ।  जब  आपका रिटर्न ऑनलाइन दर्ज हो जाता है तो उसके बाद अल्फ़ा न्यूमेरिक कोड उत्पन्न होता है।  आप अपने नेट बैंकिंग खाते , डेबिट / क्रेडिट कार्ड का उपयोग , बैंक खाता  सख्या , डीमैट अकाउंट नंबर , ईमेल आई डीया मोबाइल नंबर के माध्यम से भी ई वी  सी उत्पन्न कर सकते है।   इन तीनो विकल्पों में भाग लेने वाले बैंको की सूचि ई फाइलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सहायक फाइलिंग

हालांकि रिटर्न की ई-फाइलिंग एक साधारण प्रक्रिया है लेकिन एक व्यक्ति की आय कई प्रमुखों के तहत उसकी आय का गठन होता है जिसके लिए उचित वर्गीकरण की आवश्यकता होती है। अनुचित वर्गीकरण के  कारण गलत ब्याज , रिटर्न  और  जुर्माना लग सकता है।  इसलिए ऐसे मामलो में एक प्रोफ़ेशनल   चार्टर्ड एकाउंटेंट  की सलाह आवशयक है।

____________

About the author

Amit Kumar Garg

Author and   CA

Author Amit Kumar Garg is CA and Partner AKGVG & Associates New Delhi.

Disclaimer : The views expressed by the author in this feature are entirely his  own and do not necessarily reflect the views of INVC NEWS.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here