आख़री चरण का मतदान शुरू – डी एम् प्रांजल यादव बने बनारसियों के सबसे फैवरेट

प्रांजल यादव,आख़री चरण का मतदान ,डी एम्  प्रांजल यादव बनारसियों फैवरेट ,आई एन वी सी ,दिल्ली , बनारस ,सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से मैदान में हैं। इनके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा, कांग्रेस से भाजपा में आए जगदंबिका पाल, भोजपुरी अभिनेता व कांग्रेस प्रत्याशी रवि किशन, कौमी एकता दल के टिकट पर मुख्तार अंसारी और माकपा उम्मीदवार सुभाषिनी अली,विंद केजरीवाल , कांग्रेस के अजय राय ,वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ,डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ,बनारस डी एम् अधिकारी प्रांजल यादव , जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव आई एन वी सी ,
दिल्ली , बनारस
आज सुबह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की लोकतांत्रिक सरकार बनाने की कवायत में 1 6वीं लोकसभा चुनाव के  नौवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो गयी . आज नौंवे चरण में तीन राज्यों यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल की बची हुई 41 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस और जदयू के लिए भी यह चरण काफी निर्णायक साबित होने वाला है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। सभी दलों के दिग्गजों ने यहां प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस वजह से देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की निगाहें काशी पर टिक गई हैं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से मैदान में हैं। इनके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा, कांग्रेस से भाजपा में आए जगदंबिका पाल, भोजपुरी अभिनेता व कांग्रेस प्रत्याशी रवि किशन, कौमी एकता दल के टिकट पर मुख्तार अंसारी और माकपा उम्मीदवार सुभाषिनी अली भी प्रमुख प्रत्याशियों में शामिल हैं, जहां एक और बड़े बड़े दिग्गजों की किस्मत आज शाम ई वी एम् में कैद हो जायेगी वहीँ दूसरी और चुइनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लियें कोई भी कोरकसर नहीं छोडी हैं !

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज तीन राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख दांव पर लगी है। लेकिन देश दुनिया की निगाहें वाराणसी (काशी) सीट पर होंगी जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे,

543 संसदीय सीटों में से 502 पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इससे पहले हुए आठ चरणों में 59.70 करोड़ मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है. सभी सीटों पर मतगणना 16 मई को होगी. मुजफ्फरनगर, बदायूं व फिरोजाबाद में पुनर्मतदान कल ,देर से सही लेकिन निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बदायूं और फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान करवाने का निर्णय किया है। यहां 13 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे,इस बार मतदान के आंकड़े ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था,

इस चुनाव की सबसे हॉट सीट बनारस में सुरक्षा के साथ साथ निष्पक्ष चुनाव के लियें कोई कसर नहींआख़री चरण का मतदान ,डी एम्  प्रांजल यादव बनारसियों फैवरेट ,आई एन वी सी ,दिल्ली , बनारस ,सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से मैदान में हैं। इनके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा, कांग्रेस से भाजपा में आए जगदंबिका पाल, भोजपुरी अभिनेता व कांग्रेस प्रत्याशी रवि किशन, कौमी एकता दल के टिकट पर मुख्तार अंसारी और माकपा उम्मीदवार सुभाषिनी अली,विंद केजरीवाल , कांग्रेस के अजय राय ,वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ,डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ,बनारस डी एम् अधिकारी प्रांजल यादव , जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव छोडी हैं , डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने हर तरहा का संभव प्रयास किया हैं बनारस की जनता को इस बात का पूरा भरोसा  दिलाया जाए की बनारस में बिलकुल निष्पक्ष चुनाव होगा और किसी भी तरहा की कोई भी समस्या निष्पक्ष चुनाव के आड़े नहीं आने देंगे !
बनारस की जनता ख़ास कर अल्पसंख्यक समुदाये के लियें डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव फैवरेट बने हुयें हैं ,बहुत सारे लोगो का कहना हैं की बनारस डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव की सूझबूझ और हिम्मत के कारण बहुत सारी अप्रिय घटनाएं घटने से बच गयी ,बहुसंख्यक समुदाये के लोगो का भी कहना की हम वर्षो से साथ साथ रहते आ रहे और 12 मई के बाद भी साथ साथ ही रहेंगे पर कुछ नेताओं की बजह से यहाँ का माहौल ख़राब हो सकता था पर डी एम् और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव की बजह से कोई भी हादसा होने से ताल गया ,बनारस में निकाले गये फ्लैग मार्च की बजह से बनारस की जनता को इस बात का पूरा अहसास हो गया था की प्रशासन कोई अप्रिय घटना से निबटने के लियें पूरी तरहा तय्यार हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here