आम रमन सिंह 12.30 बजे पेश करेंगे बजट

am bajat 2015-2016आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के प्रभारी डॉ. रमन सिंह आज 13 मार्च को राज्य सरकार के नये वित्तीय वर्ष 2015-16 का आम बजट दोपहर 12.30 बजे यहां विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। आम जनता को उनके बजट भाषण के पल-प्रतिपल की जानकारी देने के लिए जनसम्पर्क विभाग ने विशेष तैयारी की है। बजट भाषण के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को बजट के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री के बजट भाषण का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र सहित विभिन्न टेलीविजन चैनलों में किया जाएगा। जनसम्पर्क विभाग ने इसकी व्यवस्था कर ली है। विभाग ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण के दौरान बजट से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं और प्रमुख आकर्षणों को सोशल मीडिया में भी लाइव जारी करने की व्यवस्था की है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री की अधिकारिक वेबसाईट बउवण्बहण्हवअण्पद पर फेसबुक और ट्वीटर में बजट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को जारी किया जाएगा। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ सरकार के बजट का सोशल मीडिया में भी लाइव प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे नागरिक जो मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक और ट्वीटर से जुड़े हुए हैं, वे सीधे अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर भी देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर आम जनता से अपेक्षाएं भेजने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा है कि बजट जनता की उम्मीदों के अनुरूप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here