आम बजट सर्वहितकारी व विजनरी – मोदी ने रखा देश के किसानों का खास ख्याल : : धनखड

op dhankharआई एन  वी सी ,

रोहतक,
आज पेश हुए आम बजट को सर्वहितकारी व विजनरी बताते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आम बजट में केन्द्र सरकार ने किसानों, युवाओं व महिलाओं का खास ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि आम बजट में केन्द्र सरकार द्वारा न केवल सिंचाई योजना की व्यवस्था की गई है, बल्कि नई खाद नीति, हर एक किसान की भूमि का हेल्थ कार्ड, किसानों को सस्ता ऋण, समय पर कर्ज लौटाने पर तीन प्रतिशत की छुट, हरियाणा व तेलंगा में बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना समेत अनेक ऐसे उपाय किए गए है, जिससे देश का किसान खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरक्की व भलाई के लिए आम बजट में बेटी-पढाओं बेटी-बचाओं योजना शुरू करने का ऐलान देश की नारी जमात की बेहतरी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्क्रील इंडिया नामक योजना का प्रावधान किए जाने से देश में कुशल युवा तैयार होगे। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने सभी राज्यों में ऐमस जैसे राष्ट्रीय स्तरीय हस्पताल खोले जाने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि आज पेश किया गया बजट देश के विजन को ध्यान में रख कर बनाया गया है और इसमें सभी वर्गो की उन्नति व देश की तरक्की नीहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here