आई एन वी सी ,
दिल्ली ,
अपनी आन्दोलन और भूख हड़ताल छवि में वापिस लौटते हुयें अरविन्द केजरीवाल ने कल कोर्ट ने केजरीवाल को 23 मई तक जेल में रखने का आदेश दिया है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी. पटियाला हाउस में लिखा है कि कोर्ट किसी आरोपी के नखरे और सहूलियत नहीं सहेगी. कोर्ट का कहना है कि केजरीवाल जानबूझकर अड़े हुए हैं, कोर्ट का आदेश स्पष्ट था की उन्हें किसी व्यक्ति की विशेष की अवमानना के लियें नहीं बल्कि कोर्ट के साथ क़ानून की नहीं मानने के लियें जेल भेजा जा रहा हैं !
अन्दर अरविन्द आन्दोलन कर रहे थे तो जेल के बहार अरविन्द के समर्थक आन्दोलन कर रहे थे ,अरविन्द के समर्थको की जेल के बहार हड़ताल बजह से 12 से 15 किलोमीटर का जाम लग गया था पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था ,रात को काम से घर की तरफ़ लौट रहे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडा ,किसी को ये बात समझ नहीं आ रही थी की ये हड़ताल यहाँ जेल के बहार क्यों कर रहे और आम आदमी को क्यूँ परेशान कर रहे हैं ! इस जाम से लो परेशान हो गये ! प्रशासन ने इस धरना प्रदर्शन की समस्या से निजात पाने के लियें जेल के आसपास धारा 144 लगा दी हैं ! आज आम आदमी पार्टी लोअर कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं ,
अरविन्द को जेल हो जाने से भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के चेहरे पर भी शिकन साफ़ दिखाई दे रही हैं ,भाजपा जहां एक और नाटक बता रही हैं तो वहीँ दूसरी और कांग्रेस भी भाजपा के सुर में सुर मिलाती नज़र आ रही हैं ,वहीँ अब कुछ पापुलर मीडिया के न्यूज़ एकर मैं मुद्दे से भटक कर ,नमो जाप को अभी जारी रखते हुयें अरविन्द की खामियों को गिनवाने पर लगे हैं !