आज मैं फिर से वापस आ खड़ी हुई हूं

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने क‎रियर के शुरुआती ‎दिनों को याद ‎किया है। वर्तमान में वह जेसलमैर में अपनी आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग कर रही हैं। इस शहर में उन्होंने  11 साल पहले भी एक टेलीविजन शो की शूटिंग शुरू की थी। यामी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म के सेट से खुद की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने ‎लिखा ‎कि “यह वह जगह है जहां 11 साल पहले मैंने बतौर अभिनेत्री अपनी करियर शुरू की थी। जैसलमेर में! मेरे परिचय दृश्य की शूटिंग की यादें अभी भी ताजा हैं, जिसके माध्यम से मैं टेलीविजन की दुनिया में उतरी थी। जिंदगी एकदम गोल है, जहां आज मैं फिर से वापस आ खड़ी हुई हूं।” बता दें ‎कि  जैसलमेर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के अंतिम शेड्यूल का स्थान है। इससे पहले, यूनिट ने मुंबई के अलावा, हिमाचल प्रदेश के स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की। पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी भी हैं। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here