लखनऊ ,
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने हाथरस, उत्तर प्रदेश से सपा प्रत्याशी रामजी लाल सुमन द्वारासादाबाद कस्बे में कहे आपत्तिजनक बयान “एमपी के टेलीफोन पर यदि कलेक्टर का पेशाब न निकल जाए तो एमपी किस काम का, उसका होना ना होना बराबर है” के सम्बन्ध में चुनाव आयोग को शिकायत की है.
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने हाथरस, उत्तर प्रदेश से सपा प्रत्याशी रामजी लाल सुमन द्वारासादाबाद कस्बे में कहे आपत्तिजनक बयान “एमपी के टेलीफोन पर यदि कलेक्टर का पेशाब न निकल जाए तो एमपी किस काम का, उसका होना ना होना बराबर है” के सम्बन्ध में चुनाव आयोग को शिकायत की है.
शिकायत में उन्होंने इसे समस्त राजकीय अधिकारियों के लिए एक सीधी धमकी बताते हुए इसे धारा125, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, 153ए तथा 186 आईपीसी की श्रेणी में अपराध बताया है और इस पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.
श्री ठाकुर ने इस प्रकरण से आल इंडिया और यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी अवगत कराते हुए उन्हें इसे सही फोरम पर उठाने की मांग की है.