आँगनबाड़ी केन्द्रों पर रेंगती गड़बड़ियों जूँ

anganwadiआई एन वी सी,
अम्बेडकरनगर,
  • अम्बेडकरनगर आई.सी.डी.एस. की डी.पी.ओ. की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अन्तर
  • इस समय चुनाव का बहाना लेकर मीडिया से मिलने में करती हैं आना-कानी
  • विभागीय गड़बड़ियों को सुनने के लिए इन्दुबाला श्रीवास्तव के पास नहीं है समय 

समेकित बाल विकास परियोजना विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आई.सी.डी.एस. के तहत आँगनबाड़ी केन्द्रों पर कथित रूप से होने वाली गड़बड़ियों से सम्बन्धित किसी भी खबर के बावत कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होती हैं। दूरभाष पर बात करने पर कभी लखनऊ तो कभी खुद को जिला स्तरीय अन्य अधिकारी के साथ मीटिंग्स में व्यस्त बताकर आँगनबाड़ी (आई.सी.डी.एस.) सम्बन्धित खबर की बात विस्मृत कराती रही हैं, और अब लोकसभा चुनाव 2014 उनके लिए जबरदस्त बहाना मिल गया है। आँगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार सम्बन्धित किसी भी शिकायत को डी.पी.ओ. इन्दुबाल श्रीवास्तव अब लोस चुनाव के उपरान्त ही सुन पाएँगी। आजकल वह काफी व्यस्त हो गई हैं। बकौल डी.पी.ओ. इन्दुबाला श्रीवास्तव उनकी ड्यूटी जिला प्रशासन ने चुनाव कन्ट्रोल रूम में लगा दिया है, इसलिए उनके सामने मजबूरी है। रेनबोन्यूज/दैनिक मान्यवर से उन्होंने इस तरह की बातें करते हुए अपनी वर्तमान स्थिति को स्पष्ट किया। वे जिले के सभी विकास खण्डों के सैकड़ो/हजारों गाँवों में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों में होने वाली किसी भी छोटी-बड़ी गड़बड़ी की शिकायतों पर चुनाव तक ध्यान नहीं दे पायेंगी, आम लोगों और मीडिया को लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने तक इन्तजार करना पड़ेगा। इतनी सीनियर महिला अधिकारी द्वारा इस तरह जवाब देना यह स्पष्ट करता है कि उनकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अन्तर हैं, और वे मीडिया की भाषा में एक घाघ किस्म की अधिकारी हैं। ऐसे में अब चाहे बालक मरें या बालिका कोई फर्क नहीं पड़ता, बस पोषाहार बाजारों में बिकते रहें, इसे खाकर जानवरों की सेहत बनती रहे, और सम्बन्धितों की जेबें भारी होती रहे। यही नहीं अब जिले के नौ ब्लाकों के सी.डी.पी.ओ भी इनके सुर में सुर मिलाकर बोलने लगे हैं।  गौरतलब हो कि ये वही डी.पी.ओ. इन्दुबाला श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने बतौर डी.पी.ओ. यहाँ पदभार ग्रहण करने के उपरान्त एक वार्ता में ‘‘बाल विकास परियोजनाओं का सफल संचालन होगी प्राथमिकता: इन्दुबाला श्रीवास्तव शासन से मिलने वाले धन का होगा सदुपयोग आँगनबाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर होगा औचक निरीक्षण: डी.पी.ओ.’’  ऐसा कहा था। परन्तु वर्तमान सन्दर्भ में उनका बदला हुआ रवैय्या आश्चर्यचकित करने वाला है। 

2 COMMENTS

  1. It¡¦s in point of fact a great and helpful piece of info. I¡¦m happy that you just shared this useful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.

  2. I¡¦ve been exploring for a little for any high-quality articles or blog posts in this sort of house . Exploring in Yahoo I ultimately stumbled upon this website. Studying this information So i am happy to express that I have a very just right uncanny feeling I came upon just what I needed. I most undoubtedly will make certain to don¡¦t put out of your mind this website and provides it a look on a relentless basis.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here