अरविन्द हैं ज़ुल्मी – पार्टी छोड़ गयी शाज़िया इल्मी

आई एन वी सी ,दिल्ली ,arvind kejriwal ,shazia ilmi, शाज़िया इल्मी का इस्तीफा ,धरना प्रदर्शन पार्टी , आम आदमी पार्टी ,सोमनाथ भारती , योगेंदर यादव , शाज़िया इल्मी,अरविन्द केजरीवाल आई एन वी सी ,

दिल्ली ,
धरना प्रदर्शन पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की फाउंडर मेंबर शाज़िया इल्मी  ने आज अरविन्द केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आप आदमी पार्टी के सभी पदो के साथ साथ प्राइमरी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है ! इससे पहले सोमनाथ भारती और योगेंदर यादव शाज़िया इल्मी को मनाने उनके घर भी गए और बहार आकर मीडिया को ब्यान दिया की पार्टी में सब कुछ ठीक हैं पर शाज़िया इल्मी पहले से तय प्रेस क्लब में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रुख किया और प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी !प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कोंफ्रेंस में शाजिया इल्मी ने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाते हुयें कहा की अरविन्द को कुछ लोग हमेशा घेरे रहते हैं और पार्टी अंदर गुटबाजी है और आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और लगातार गलतियां की जा रही हैं। शाजिया इल्मी ने आगे  कहा की  अरविंद लोकतंत्र की बात करते हैं, पर अपनी ही पार्टी में वह लोकतंत्र बहाल नहीं कर पाए , शाजिया कुछ मुद्दों को लेकर पार्टी नेतृत्व से नाराज थीं, जिनमें उन्हें गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा जाना भी शामिल है। गाजियाबाद लोकसभा सीट से शाज़िया इल्मी बुरी तरहा हार गयी थी !

शाजिया इल्मी के साथ साथ कैप्टन गोपीनाथ ने इस्तीफा आज आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया हैं ,शाजिया इल्मी ने अपना इस्तीफा तो ज़रूर दिया हैं पर आम आदमी पार्टी में आने का अपना रास्ता खुला रखा हैं ! शाजिया इल्मी के इस्तीफे के साथ ही आम आदमी पार्टी मंथन करने बैठ गयी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here