आई एन वी सी,
भोपाल,
जिले के कार्यालय अब अवकाश के दिनों में बंद नहीं रहेंगे। अधिकारी अपना मोबाइल भी बंद नहीं करेंगे। लोकसभा निर्वाचन 2014 की तैयारियों के सिलसिले में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए।
ए.डी.एम.श्री बी.एस.जामोद ने अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं को अभी से तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दृष्टिगत कार्यालय अवकाश के दिनों में बन्द नहीं किए जायें। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को अभी से गति देने की बात कही।