– सुनील दत्ता –
( विडम्बनापूर्ण स्थिति यह है कि मजदूर के रूप में , किसान के रूप में , दस्तकार , दुकानदार आदि के रूप में आम लोगो का जीवन संकटमय होता जा रहा है | लेकिन वे इन पहचानो को प्रमुखता देकर एकजुट होने के स्थान पर एक दुसरे से अलगाव व विरोध में अपने धार्मिक , साम्प्रदायिक , जातीय व इलाकाई पहचानो व गोलबंदियो के साथ खड़े होते जा रहे है | )
समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक जानी मानी पहचान है | किसी का भाई – बहन, पुत्र – पुत्री , माता – पिता , रिश्तेदार , नातेदार होने के की पहचान के साथ उसकी एक सामाजिक व सामुदायिक पहचान भी जरूरी है | यह सामाजिक , सामुदायिक पहचान उसे उसके माँ – बाप से , कुल खानदान से विरासत में मिली हुई है | वह हिन्दू , मुसलमान , सिक्ख, इसाई की धार्मिक , सामुदायिक पहचान भी है तथा इस देश में उसकी विशिष्ट जातीय सामुदायिक पहचान भी है | इसके अलावा उसका विशिष्ट इलाका व भाषा आदि की सामुदायिक पहचान भी है |
भारत जैसे पिछड़े देशो में सदियों से चली आ रही इन सामाजिक , सामुदायिक पहचानो का आधार समाज के पिछड़ेपन में पिछड़े युग के कामो , पेशो में और वैसी ही मानसिकताओं , प्रवृत्तियों में मौजूद है | आज भी धार्मिक , जातीय , इलाकाई व भाषाई पहचानो के आधार पर लोगो के सम्बन्ध , शादी – व्याह के पारिवारिक संबंधो के रूप में तथा अन्य सामाजिक , सामुदायिक संबंधो लगावो के रूप में बिद्यमान है |
लेकिन आधुनिक युग में , पुराने युग से चले आ रहे सामाजिक , सामुदायिक पहचानो , संबंधो की जगह अब नये सम्बन्ध व पहचान भी बनते , बढ़ते जा रहे है | चाहे पुरानी , पहचानो को कितना भी महत्व क्यों न दिया जाए परन्तु वास्तविकता यह है की आधुनिक युग की पहचानो संबंधो के आगे युगों पुराने सामाजिक , सामुदायिक सम्बन्ध टूटते जा रहे है | लगातार कमतर महत्व के सम्बन्ध बनते जा रहे है | यह आधुनिक युग – नई शिक्षा , विज्ञान व तकनिकी का युग है | आधुनिक बाज़ार व्यवस्था का युग है | इसने लोगो को आधुनिक युग के नये – नये पेशो को अपनाने के लिए बाध्य कर दिया है | अपने गाव – गंवाई के या स्थानीय व इलाकाई संबंधो से दूर हटकर नये कामो को अपनाने नई जगहों पर जाने , बसने और नये संबंधो को बनाने के लिए बाध्य कर दिया है |नये ढंग का जीवन जीने के के लिए विवश के दिया है | ब्रिटिश शासन काल से शुरू हुयी यह प्रक्रिया निरंतर बढती जा रही है |
पर आधुनिक युग के वर्तमान दौर में टूटते जा रहे पुराने संबंधो , पहचानो को बनाये रखने का एक दुसरा काम भी किया जा रहा है | पिछले 30 सालो से देश – दुनिया के हुक्मती हिस्सों द्वारा राष्ट्र के जनसाधारण को अपनी पुरानी पहचानो को ही महत्त्व देने , उसी आधार पर एक जुट होने के पाठ – प्रचार चलाए जा रहे है | ताकि आम जनता में उन्ही पुरानी धार्मिक , जातीय , भाषाई व इलाकाई पहचानो के साथ उनके बीच सदियों पुराने अलगाव को आधुनिक युग में भी बढाया जा सके | उन्हें एक दूसरे के विरोध में खड़ा किया जा सके और फिर उनका धन सत्ता का स्वार्थ पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जा सके | इन्ही लक्ष्यों , उद्देश्यों के लिए जनसाधारण में धार्मिक , भाषाई , इल;आके पहचानो को बढावा देने के साथ उनसे जुड़े मुद्दों को उठाया व प्रचारित किया जाता रहा है | मन्दिर -मस्जिद आरक्षण समर्थन , आरक्षण विरोध आदि जैसे धार्मिक व जातीय मुद्दों को भी 20 – 25 से देश में चलाई जा रही धर्मवादी , सम्प्रदायवादी , जातिवादी , इलाकावादी राजनीति के जरिये बढाया जा रहा है | इन्ही मुद्दों व पहचानो पर धार्मिक जातीय व इलाकाई संगठनों को खड़ा किया व बढाया जाता रहा है | आधुनिक पेशो व पहचानो पर बनी ट्रेड यूनियनों तक के विखंडन के लिए इसे हथियार बनाया जाता रहा है | विडम्बनापूर्ण स्थिति यह है की मजदूर के रूप में , किसान के रूप में दस्तकार , दुकानदार आदि के रूप में आम लोगो का जीवन संकट ग्रस्त होता जा रहा है | लेकिन वे इन पहचानो को प्रमुखता देकर एकजुट होने के स्थान पर एक दूसरे से अलगाव व विरोध में अपने धार्मिक , साम्प्रदायिक , जातीय व इलाकाई पहचानो व गोलबंदियो के साथ खड़े होते जा रहे है | आम आदमी के लिए यह स्थिति वर्तमान दौर की उसकी अपनी बुनियादी हितो के विरोध में खड़ी होती व बढती जा रही है | इसलिए आवश्यकता है की लोग आधुनिक युग के सम्बन्धों व पहचानो को प्रमुखता दे |
_______________
सुनील दत्ता
स्वतंत्र पत्रकार व समीक्षक
वर्तमान में कार्य — थियेटर , लोक कला और प्रतिरोध की संस्कृति ‘अवाम का सिनेमा ‘ लघु वृत्त चित्र पर कार्य जारी है
कार्य 1985 से 1992 तक दैनिक जनमोर्चा में स्वतंत्र भारत , द पाइनियर , द टाइम्स आफ इंडिया , राष्ट्रीय सहारा में फोटो पत्रकारिता व इसके साथ ही 1993 से साप्ताहिक अमरदीप के लिए जिला संबाददाता के रूप में कार्य दैनिक जागरण में फोटो पत्रकार के रूप में बीस वर्षो तक कार्य अमरउजाला में तीन वर्षो तक कार्य किया |
एवार्ड – समानन्तर नाट्य संस्था द्वारा 1982 — 1990 में गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस वेलफेयर एवार्ड ,1994 में गवर्नर एवार्ड महामहिम राज्यपाल मोती लाल बोरा द्वारा राहुल स्मृति चिन्ह 1994 में राहुल जन पीठ द्वारा राहुल एवार्ड 1994 में अमरदीप द्वारा बेस्ट पत्रकारिता के लिए एवार्ड 1995 में उत्तर प्रदेश प्रोग्रेसिव एसोसियशन द्वारा बलदेव एवार्ड स्वामी विवेकानन्द संस्थान द्वारा 1996 में स्वामी
विवेकानन्द एवार्ड
1998 में संस्कार भारती द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में सम्मान व एवार्ड
1999 में किसान मेला गोरखपुर में बेस्ट फोटो कवरेज के लिए चौधरी चरण सिंह एवार्ड
2002 ; 2003 . 2005 आजमगढ़ महोत्सव में एवार्ड
2012- 2013 में सूत्रधार संस्था द्वारा सम्मान चिन्ह
2013 में बलिया में संकल्प संस्था द्वारा सम्मान चिन्ह
अन्तर्राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन, देवभूमि खटीमा (उत्तराखण्ड) में 19 अक्टूबर, 2014 को “ब्लॉगरत्न” से सम्मानित।
प्रदर्शनी – 1982 में ग्रुप शो नेहरु हाल आजमगढ़ 1983 ग्रुप शो चन्द्र भवन आजमगढ़ 1983 ग्रुप शो नेहरु हल 1990 एकल प्रदर्शनी नेहरु हाल 1990 एकल प्रदर्शनी बनारस हिन्दू विश्व विधालय के फाइन आर्ट्स गैलरी में 1992 एकल प्रदर्शनी इलाहबाद संग्रहालय के बौद्द थंका आर्ट गैलरी 1992 राष्ट्रीय स्तर उत्तर – मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रदर्शनी डा देश पांडये आर्ट गैलरी नागपुर महाराष्ट्र 1994 में अन्तराष्ट्रीय चित्रकार फ्रेंक वेस्ली के आगमन पर चन्द्र भवन में एकल प्रदर्शनी 1995 में एकल प्रदर्शनी हरिऔध कलाभवन आजमगढ़।
___________________________________________
* Disclaimer : The views expressed by the author in this feature are entirely her own and do not necessarily reflect the views of INVC NEWS .