आई एन वी सी,
देहरादून,
बृहस्पतिवार को सात विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में विधायक उमेश शर्मा काउ, राजकुमार, मदन सिंह बिष्ट, श्रीमती शैलारानी रावत, श्रीमती सरिता आर्य, विक्रम सिंह नेगी व डा. जीतराम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सुरेंद्र सिंह नेगी, श्रीमती, अमृता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिवों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि राज्य के विकास में अनकी योग्यता व क्षमताओं का पूरा उपयोग होगा।