भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने खोला तोहफों का पिटारा – ओलंपिक खेल-2016 में होगी तोहफे की रकम दुगनी

आई.एन.वी.सी,,
हरयाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज ओलंपिक पदक विजेता खिलाडि़यों के लिए तोहफों का पिटारा खोला। मुख्यमंत्री ने सोनीपत के गोहाना में हरियाणा के ओलंपिक खिलाडि़यों एवं उनके प्रशिक्षकों के सम्मान में आयोजित ‘नागरिक अभिनंदन समारोह’ में ओलंपिक खेल-2016 के लिए पुरस्कार राशि को बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की। अब रियो (ब्राज़ील) ओलंपिक खेल-2016में हरियाणा के खिलाडि़यों को ओलंपिक में स्वर्ण पदक के लिए5 करोड़ रुपये, रजत पदक के लिए 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जायेंगे। इसके अलावा,प्रतिभागी खिलाडि़यों की पुरस्कार राशि 11 लाख रुपये से बढ़ाकर 21-21 लाख रुपये करने की घोषणा की और हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए जमीन की उपलब्धता के अनुसार पांच खेल अकादमियां भी स्थापित की जायेंगी। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल कलां को विकास कार्याें के लिए दो करोड़ रुपये,गगन नारंग के पैतृक गांव सिमला गुजरान तथा सुशील कुमार के मातृ गांव निलोठी के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पहलवान अमित कुमार को हरियाणा पुलिस में निरीक्षक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ खोखर को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में किसी संस्था का नाम साईना नेहवाल के नाम पर रखा जाये ताकि युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खिलाडि़यों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिले, इसके लिए हरियाणा में 790 खेल प्रशिक्षकों की शीघ्र ही भर्ती की जायेंगी, जिसका उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। समारोह में हरियाणा तथा प्रदेश से संबंध रखने वाले 19ओलंपिक खिलाडि़यों एवं उनके प्रशिक्षकों को कुल 6 करोड़ 65लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को रजत पदक के लिए डेढ़ करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग तथा कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल को एक-एक करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार तथा लग्जरी ऑडी क्यू5कारें तथा प्रतिभागियों को 11-11 लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा मारुति एसएक्स4 लग्जरी कारों की चाबियों के साथ-साथ एलईडी टीवी, हैंडीकैम तथा डीवीडी भी उपहार स्वरूप सौंपी। इसके अलावा, श्री हुड्डा ने सभी खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को एक-एक लाख रुपये, शॉल तथा स्मृति चिह्न भी सम्मान स्वरूप प्रदान किया। हरियाणा के खिलाडि़यों के अभिनंदन के लिए उमड़े जनसैलाब से प्रफुल्लित श्री हुड्डा ने कहा कि खिलाडि़यों की काबयाबी का पूरा श्रेय खिलाडि़यों की मेहनत को जाता है। साथ ही यह श्रेय हरियाणा की उस माटी को जाता है, जहां से ये खिलाड़ी संबंध रखते है। ओलंपिक में सुशील ने अपने दाव-पेचों से महाबली भीम के ‘मल्ल युद्ध’ की याद ताजा कर दी। योगेश्वर दत्त ने भी अपने जौहर से ही कांस्य जीता और साईना नेहवाल ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर साबित कर दिया कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। गगन नारंग ने अर्जुन की तरह अपना निशाना सही लक्ष्य पर लगाया। मुक्केबाज विजेन्द्र भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा और हमारी बेटी कृष्णा पुनिया ने डिस्कस थ्रो में सातवां स्थान हासिल किया। गीता फौगाट देश की पहली महिला पहलवान है, जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। हरियाणा सरकार द्वारा ‘खिलाडि़यों के नाम पर खज़ाना लुटाने’ को लेकर एक विपक्षी नेता के एक समाचार में प्रकाशित समाचार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ओलंपिक 2016 में अपने खिलाडि़यों के लिए 12 पदकों का लक्ष्य निर्धारित किया है और अगर मेरी सरकार रही तो खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए खूब लुटाते रहेंगे। वर्ष 2005 के बाद से हरियाणा सरकार के खिलाडि़यों को 44 करोड़ 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दे चुकी है और 424 खिलाडि़यों को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरियां दी गई है।  सम्मानित होने वाले अन्य ओलंपिक प्रतिभागी खिलाडि़यों में पहलवान अमित कुमार, महिला निशानेबाज अनुराज सिंह व संजीव राजपूत जूड़ो खिलाड़ी गरिमा चौधरी, महिला पहलवान गीता फौगाट, मुक्केबाज जय भगवान, विजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार व विकास कृष्ण, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पुनिया व सीमा अंतिल, शॉट पुटर ओम प्रकाश सिंह तथा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह तथा सरदारा सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा की सोच एवं खेल नीति के कारण प्रदेश ने खेलों में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि यह भी एक रिकार्ड है कि आज तक खिलाडि़यों के सम्मान में इतने बड़े समारोह का आयोजन नहीं हुआ, जिसमें 665 लाख रुपये की बड़ी राशि वितरित की गई हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने पदक लाओ, पद और मान सम्मान पाओ की एक ऐसी नीति लागू की है। अब तक 16 उत्कृष्ट खिलाडि़यों को डीएसपी पद पर नियुक्तियों दी जा चुकी है। समारोह को सांसद जितेन्द्र सिंह मलिक ने भी संबोधित किया। इससे पहले पहलवान योगेश्वर दत्त ने अभिनंदन समारोह पहुंचने पर सभी का स्वागत किया तथा अंत में सुशील कुमार ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने खेल विभाग के न्यूज लैटर का विमोचन भी किया। पदक विजेता खिलाडि़यों के गांवों के सरपंचों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, डॉ अरविंद शर्मा,शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याना,जयवीर बाल्मीकि, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, विधायक बीबी बतरा, जगबीर मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा, आनंद सिंह दांगी,शकुंतला खटक, नरेश शर्मा, जिले राम शर्मा, धर्म सिंह छौक्कर,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रो वीरेन्द्र, मीडिया सलाहकार शिव भाटिया, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार केवल ढींगड़ा, प्रधान सचिव छतर सिंह, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ के के खण्डेलवाल एवं शिव रमन गौड़, पुलिस महानिदेशक रंजीव दलाल, हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पी वी राठी, खेल विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरदीप सिंह, निदेशक ओपी सिंह, डीएलएफ के चेयरमैन राजीव चौधरी, गुड़गांव उद्योग संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति तथा खेल पे्रमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here