बुजुर्ग दर्शन तीर्थ के समान है और यह कुंभ के समान है : डॉ. रमन सिंह

0
59

आई एन वी सी,,
रायपुर,,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत साठ वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तिरूपति, मदुरै और रामेश्वरम् यात्रा में रवाना करने के पहले मुख्यमंत्री निवास सचिवालय राजनांदगांव में कहा कि बुजुर्गो का दर्शन तीर्थ के समान है। यह अपने आप में कुंभ के समान है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि भारत देश में छत्तीसगढ़ को धार्मिक प्रदेश कहा जाता है यहां की जनता में सामाजिक समरसता, भाईचारा, शांति, प्रेम, सहयोग कुट-कुट कर भरी हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को धार्मिक प्रदेश कहे जाने का कारण है कि भगवान श्री राम की माता कौशल्या का मायका दक्षिण कोशल जैसी पवित्र भूमि यहीं पर ही है, जिसे छत्तीसगढ़ कहा जाता है। तीर्थ यात्री सभी एक पविार, एक जाति के हैं, सबके शरीर में रक्त प्रवाहित हो रही है, यहां की जल, मिट्टी, हवा सभी को बराबर मिलती है। यहां अदभूत सामाजिक समरसता का वातावरण है। डॉ. सिंह ने कहा कि राय के बाहर स्थित तीर्थ स्थानों में जब भगवान का जल अर्पित करें, तो छत्तीगसढ़ की ढाई करोड़ जनता की सुख, समृध्दि की माना अवश्यक करें। डॉ. सिंह ने कहा कि बुजुर्गो के तीर्थ यात्रा की चिंता पूर्व में किसी भी सरकार ने नहीं की, किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार ने चिंता किया कि बुतुर्गो में मन में तीर्थ यात्रा की भावना बनी रहती है, किन्तु साथी-सहयोगी नहीं मिलने के कारण नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इन बजुर्गों की मन की पीड़ा को समझकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लागू किया। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के साठ वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार राय के बाहर स्थित तीर्थ स्थानों में से किसी एक या एक से अधिक स्थानों की यात्रा सुलभ कराने के लिए शासकीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी तीर्थ यात्री छत्तीसगढ् सरकार के मेहमान के रूप में यात्रा करें, आप सभी डॉ. रमन के मां-बाप के समान हैं। आप सभी की सुविधा के लिए पूरे एक वर्ष के लिए रेल को बुक कर लिया गया है। उन्होंने राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के लगभग 1000 यात्रियों को अपने हाथों से स्वागत करते हुए एक-एक कंबल और श्रीफल भेंट कर तिरूपति, मदुरै और रामेश्वरम् की यात्रा के लिए बिदा किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के वरिष्ठ नागरिकों को तिरूपति, मदुरै और रामेश्वरम् की यात्रा के लिए बिदा करने के पूर्व कहा कि सभी यात्रियों को आशीर्वाद हम सभी को मिले, आपके जीवन का अनुभव आपके साथ है। उन्होंने कहा कि सभी बुजुगों को तीर्थयात्रा करने की इच्छा रहती है, जिसे छत्तीसगढ़ सरकार साकार कर रही है। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से कहा कि रेलगाड़ी में सभी आवश्यक सुविधाएं हैं और राय के 27 जिले को लक्ष्य बनाकर वरिष्ठ नागरिकों के तीर्थयात्रा करने की इच्छा, भावना को साकार किया जा रहा है। इस वर्ष 30 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है और आने वाले वर्ष में 60 हजार लोगों को तीर्थयात्रा कराया जाएगा। महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री सुश्री लता उसेण्डी ने कहा कि बच्चा के जन्म लेने के पूर्व से मृत्यु तक सरकार अनेक योजनाएं कल्याणकारी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने सोच विचार कर बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा में भेंजने की चिंता कर उन्हे यात्रा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़े यही कामना है। राजांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन का अनुभव का लाभ लिया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक दशरथ के समान है और वरिष्ठ महिलाएं कौशल्या जैसी महतारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इन वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रवण कुमार की तरह हैं, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा जैसी योजना लागू कर उन्हे साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के लगभग 1000 यात्रियों को तिरूपति, मदुरै और रामेश्वरम् की 6 दिन की यात्रा के लिए बिदा किया। इस अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने मानव सेवा के माध्यम से इस योजना का बनाकर अमल में लाया, जिससे सभी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्क ृति को साकार करने इस तरह की योजना बुजुर्गों का सपना फलीभूत हो रही है। पूर्व के तीर्थयात्री श्री मधुसूदन राम साहू, दीनदयाल पारख ने भी अपने अनुभव बताया। इस अवसर पर बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री लालाराम भोजवानी, संसदीय सचिव श्री कोमल जंघेल, विधायक श्री रामजी भारती, पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री शशिकांत द्विवेदी और गौ-सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here