भोपाल,
लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत की जा रही व्यवस्थाओं के सिलसिले में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पुलिस और आबकारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की । बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहना जरूरी है। इसके अलावा स्थिति पर सतत रूप से नजर रखना आवश्यक है। फ्री एण्ड फेयर पोल के लिए पुलिस, आबकारी, सहित निर्वाचन कार्य से सम्बद्ध नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए कहा गया कि गड़बड़ी की घटना पर तुरंत संज्ञान लें और आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने निर्देश दिए नियमों की अवहेलना और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई हो। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर स्वयं तो संज्ञान लिया ही जाए कोई दूसरा भी यदि यह जानकारी दे तो कार्रवाई में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया पर्सन्स द्वारा घटनाओं से संबंधित दी गई जानकारी को गंभीरता से लिया जायेें और तत्काल जांच कर कार्रवाई भी सुनिश्चित हो।