अंजू अग्निहोत्री,
आई एन वी सी,
लखनऊ,
प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज यहाँ अल-हुदा मॉडल कॉलेज के वार्षिक समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहाकि हर तरफ से विरोध होने के बाद भी जो व्यक्ति अपने नेक इरादों पर कायम रहता है उसे अपने मकसद में देर-सबेर कामयाबी जरूर मिलती है। उन्होंने कहाकि अपने खानदान से, अपने ओहदे से या अपनी दौलत से कोई बड़ा नहीं होता है, बल्कि बड़ा वह होता है जो अपनी सोच और अपने अमल से लोगों के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए एक अमिट छाप छोड़ जाए। उर्दू जुबान का जिक्र करते हुए श्री आजम खां ने कहाकि उर्दू को उसका सही मुकाम दिलाने की जद्दोजहद को तभी कामयाबी मिलेगी जब हम अन्य भाषाओँ का बराबर सम्मान करें और उन्हें भी सीखने कि कोशिश करें। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा से तास्सुब करने का मतलब है इल्म से तास्सुब करना, ज्ञान हासिल करने के सभी दरवाजों-खिड़कियों को बंद करना। इसलिए हर किसी को एक से अधिक भाषाएँ सीखने की कोशिश करनी चाहिए। संस्था द्वारा धार्मिक व आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही कोशिशों की तारीफ करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस संस्था के प्रयासों से प्रेरणा लेकर औरों को भी ऐसे तालीमी इदारे कायम करने चाहिए जहाँ पर बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाये ताकि यहाँ पढ़ने वाले बच्चों में नैतिकता और आधुनिकता दोनों का समान रूप से विकास हो और वे हर दृष्टि से देश के अच्छे नागरिक बन सकें। इस अवसर पर श्री आजम खां ने संस्था की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं एवं टीचरों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। संस्था की ओर से श्री आजम खां को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।