पटना,,
डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद का विचार, सोंच, उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सबके लिये अमूल्य धरोहर है। डॉ0 राजेन्द्र प्र साद के सोंच और विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाय। उनके विचारों एवं सोंच को अपनाकर हम बिहार को उन्नति एवं प्रगति के ‘ाी”ाZ पर पहु ंचायेेंगे। आज मु ख्यमंत्री श्री नीती’ा कु मार डॉ0 रजेन्द्र प्रसाद विचार संस्थान के सदस्यों से आज दोपहर मु ख्यमंत्री आवास के विमर्श सभाकक्ष मे ं मु लाकात कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ0 राजेन्द्र प्र साद विचार संस्थान पटना के महासचिव श्री कृ”णादास चौ धरी ने मु ख्यमंत्री श्री नीती’ा कु मार को अपने पिता स्व0 बाल्मीकि चौधरी द्वारा 21 वॉल्यूमों
में संकलित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के पत्राचार एवं परिपत्रों की प्रतियॉ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। श्री के0डी0 चौधरी ने मु ख्यमंत्री को बताया कि इस 21 वॉल्यूम में लगभग दस हजार पृ “ठों में दे’ारत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के 1934 से 1963 तक के पत्राचारों औ र परिपत्रों को ‘ाामिल किया गया है, जो अमूल्य ऐतिहासिक दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले नेताओं के साथ डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के पत्राचारों को इन पुस्तकों में संकलित किया गया है। मु ख्यमंत्री ने स्व0 बाल्मीकि चौ धरी को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि उनका प्रयास सराहनीय था। उन्होंने ऐसे दुलर्भ पत्रों का संकलन कर एक सराहनीय काम
किया था। यह पुस्तक इतिहास और राजनीतिक ‘ाास्त्र के विद्यार्थियों के लिये अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि डॉ0 राजेन्द्र प्र साद की सोंच एवं विचार नई पीढ़ी को प्र ेरणा देगी और उनका मार्गदर्शन करती रहेगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सुनील कु मार पिन्टू, विधायक श्री ‘याम बिहारी प्रसाद, श्री अनिल कु मार जायसवाल, डॉ0 आनन्द कु मार, श्री पूणेZन्दु प्रका’ा, डॉ0 अनिल अनल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।