राँची,
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर मोरहाबादी स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धंाजलि अर्पित्त की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गाँधी जी की षहादत पूरे देष के लिए प्रेरणा श्रोत है। गाँधी जी की षहादत की देन है कि हम आज आजाद भारत में अमन सुख-षांति एवं भाईचारे के साथ रह रहे है। उन्होंने कहा कि गाँधी जी से जुड़े कार्यक्रम पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राँची जिले के 48 भूमिहीन टाना भगत परिवारों के बीच 462.44 एकड़ भूमि का पट्टा भी प्रदान किया।
इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद श्री षिबू सोरेन, मंत्री श्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद श्री सुबोधकान्त सहाय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक श्री चन्द्रेष्वर प्रसाद सिंह, खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दू, प्रमंडलीय आयुक्त श्री के॰के॰खण्डेलवाल, उपायुक्त राँची सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।