आई .एन.वी.सी.,,
कुरुक्षेत्र,
ई-मैक्स ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटस में वल्र्ड बुक डे मनाया गया। इस अवसर पर
कालिज कैम्पस में एक विशाल बुक प्रदशZनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की आध्याित्मक एवं रचनात्मक जैसे जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित भारत एक खोज, भारतेन्दु हरिशचन्द की श्रीचन्द्रावती, अधेरनगरी, हजारी प्रसाद द्विवेदी की झूठा सच, जयशंकर प्रसाद की चन्द्रगुप्त, कामायनी, प्रेमपथिक, हरिवंशराय बच्चन की क्या भूलूंं क्या याद करूंं, प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित उपन्यास गबन, नमक का दरोगा तुलसीदास की जानकी मंगल इत्यादि पुस्तकों को प्रदशZनी में प्रदर्शित किया गया ।
प्रर्दशनी का उदघाटन ईमैक्स कालिज के वाईस चैयरमैन पी आर बंसल ने रिबन काट कर किया। उन्होने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युग कम्पीटीशन का युग है इसलिए अपने आप को अपडेट रखने के लिए आपको प्रतिदिन कम से कम दो घन्टे मैगजीन, अखबार इत्यादि अवश्य पढना चाहिए। इस प्रदशZनी का आयोजन कालेज के सुरेन्द्र कुमार ने अपनी सहयोगी गीता शर्मा के साथ मिलकर किया। सुरेन्द्र ने किस प्रकार अपनी रिडिंग हैबिट को बढाया जाये के बारे में विधार्थियों से चर्चा की । इस प्रर्दशनी का लाभ कालेज के करीब 500 से भी ज्यादा विधार्थी एवं फैक्लटी मैम्बरों ने उठाया । कार्यक्रम में वाईस चैयरमैन पी आर बंसल के आलावा कालेज के चैयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल, फाईनेंश सैकेटरी राजीव बंसल, मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैण्ट आफिसर सुनील आर्य, बी टैक कालेज के कोडिनेटर अनमोल गौेतम, बी एड कालेज से कुलदीप कोर, राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे। कालेज के चैयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल ने प्रर्दशनी के आयोजन पर आयोजककर्ता की सराहना की और कहा कि विधार्थियेां को आध्याित्मक एवं रचनाित्मक किताबो से जुडे रहना चाहिए ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके।