कांग्रेस ने भी कहा उत्तराखंड भाढ़ देविया आपदा

0
53
CM Photo Dt 11 Sept 2013 ( david lelliottआई एन वी सी,
रूद्रप्रयाग,
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बुधवार को अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में विभिन्न विभागों की 25 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें पीएमजीएसवाई की 10 योजनाएं, लोनि0वि0, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा की 3-3 योजनाओं, प्राविधिक शिक्षा, सैनिक कल्याण की 2-2, कृषि शिक्षा, मण्डी परिषद की 1-1 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि दैवीय आपदा से केदारघाटी में जो नुकसान हुआ है उसकी पीडा व दर्द महसूस करते है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रकोप पर आदमी विवश है फिर भी प्रदेश सरकार ने आपदा के विभिन्न मदों में यथोचित वृद्वि करते हुए लोगों के दुःख दर्द को बांटने का प्रयास किया है और अभी भी विभिन्न प्रकार की सहायता राशियों में वृद्वि का प्रस्ताव विचाराधीन है। कहा कि आपदा राहत मानकों में शिथिलता देकर राहत वितरण को सरल बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विगत 16/17 जून को केदारघाटी में आयी आपदा के बाद भी रूद्रप्रयाग के लोगों ने अपने दुःख दर्द को भूलकर देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए तीर्थ यात्रियों की जो सहायता की है उस पर पूरे देश को रूद्रप्रयाग की जनता पर गर्भ है। कहा कि केदारधाम हमारी अस्मिता की पहचान है जिसमें मंदिर समिति, धर्माचार्यायों व तीर्थ पुरोहितों की मांग पर सरकार द्वारा पूजा आरम्भ में सहयोग प्रदान किया गया है। कहा कि प्रदेश से पलायन को रोकने के लिये विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। कहा कि सरकार ने बाढ, भूस्खलन, भूकम्प, जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति उत्तराखण्ड की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां तत्काल रात एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करने के लिये एसडीआरएफ की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चरणबद्व ढंग से कुल 6 कम्पनियां स्थापित की जायेंगी।  कहा कि बरसात समाप्त होने के बाद श्रद्वालुओं को सीमित संख्या में जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम आस्था का केन्द्र के साथ ही रोजी रोजी से भी जुडा है। कहा कि विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों को सभी के सहयोग से बचाव अभियान में 1 लाख 10 हजार से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जखोली-गुप्तकाशी-मयाली-तिलवाडा मोटर मार्ग का डेढ लेन परिवर्तन लागत 568.40 लाख, कोट खाल जगतोली तलगढ मोटर मार्ग लागत 257.25 लाख, गबनीगांव हाट मोटर सेतु लागत 14.80 लाख, उच्च शिक्षा में राजकीय महा विद्यालय जखोली में बी0एस0सी एवं एम0ए0 कक्षाओं का शुभारम्भ, गंगाधर मैठानी महा विद्यालय गुप्तकाशी में कला, वाणिज्य कक्षाओं का शुभारम्भ, राजकीय इण्टर कालेज तिलकनगर, प्राविधिक शिक्षा के तहत बसुकेदार में आई0टी0आई0, चोपता तल्ला नागपुर में राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान, कृशि शिक्षा के तहत पर्वतीय कृषि महा विद्यालय जखोजी चिरबिटिया, चिकित्सा शिक्षा के तहत नर्सिंग कालेज गुप्तकाशी, तिलवाडा राजकीय एएनएम प्रशिक्षण संस्थान लागत 905.00 लाख, गुप्तकाशी में 120 शैया वाले राजकीय चिकित्सालय निर्माण, मण्डी परिषद के तहत रूद्रप्रयाग में ऋषिकेश मण्डी की उप मण्डी व सैनिक कल्याण के तहत अगस्त्यमुनि में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र एवं सैनिक स्कूल थाती बडमा का शिलान्यास किया गया।  इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ0 हरक ंिसंह रावत ने कहा कि सभी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आज केदारनाथ मंदिर में पूजा आरम्भ की गई है। कहा कि केदारनाथ धाम में बिजली, पानी एवं दूर संचार की सुविधाएं वहाल कर दी गई है। विधायक केदारनाथ श्रीमति शैलारानी रावत ने कहा कि जनपद के नव निर्माण की घडी है इसलिए पूजा शुरू हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास से लोंगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। कहा कि प्राकृतिक आपदा में लोगों ने अपने खेत खलियान, अपने लोग व रोजी रोटी खोयी है। कहा कि सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करे। उन्होंने मांग पत्र भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाढ़ सुरक्षाके लिये शीघ्र वित्तीय स्वीकृति, आपदा प्रभावित क्षेत्र में रोजगारपरक योजनाएं शुरू करने की मांग भी की। इस अवसर पर राज्य जैविक उत्पाद परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, प्रदेश सह प्रभारी कांग्रेस संजय कपूर, सचित राकेश  शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अशोक खत्री, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस जसपाल लाल, अपर जिलाधिकारी राघव लंघर, उप जिलाधिकारी सदर डॉ ललित नारायण मिश्र पुलिस उपाधीक्षक आर डिमरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जनता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here