आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर ,
विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर एक ऑनलाइन प्रोग्राम के तहत कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा के विद्यार्थी एवं अध्यापक गणों के समक्ष बोलते हुए राष्ट्रीय मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज जो कि भारत सरकार की 4 सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थानों के एमडी / सीएमडी भी रहे चुके हैं ने स्वामी विवेकानंद जी के महत्वपूर्ण संदेशों को साझा किया l
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में सनातन धर्म एवं भारतवर्ष का गौरव बढ़ाया l
श्री पीएम भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार स्वयं एवं भगवान पर भरोसा रखना चाहिए l
हर व्यक्ति को अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिए एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का प्रसिद्ध कोटेशन… ” जागो उठो और तब तक प्रयास करते रहो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाए ” को समझकर हर युवा को लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास करने चाहिए l उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार पूरा विश्व एक परिवार है एवं सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए l
किसी भी हालत में जाति प्रथा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए एवं विभिन्न जातियों को आपस में नहीं लड़ना चाहिए l स्वामी विवेकानंद जी हरवक्त कहते थे कि भारतवर्ष विश्व गुरु था एवं आगे भी विश्व गुरु बनेगा l
युवाओं को इसके लिए पूरे प्रयास करने चाहिए l
स्वामी विवेकानंद जी चाहते थे कि हर व्यक्ति एक दूसरे की मदद करें l
श्री पीएम भारद्वाज ने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि हर व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक बल बढ़ाना चाहिए l
An Untold Story about the Struggle and Determination of Dr. DP Sharma
उन्होंने यह भी कहा कि हर युवा को प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसके कर्तव्यों को आत्मसात करना चाहिए l उन्होंने डॉ डीपी शर्मा राष्ट्रीय एम्बेसडर, स्वच्छ भारत अभियान के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की l
मोटिवेशनल गुरु भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई की सभी विद्यार्थी स्किल एवं वैल्यू बेस्ड शिक्षा ग्रहण करेंगे l शिक्षा एवं विद्या के अंतर को समझ कर शिक्षा के साथ-साथ विद्या भी ग्रहण करेंगे l
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को समझेंगे, एवं सभी बड़ों का आदर करेंगे।
प्रोग्राम के अंत में कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती वंदना सिंह ने मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज के व्याख्यान की प्रशंसा की एवं सभी छात्रों से अनुरोध किया कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को समझ कर उनको जीवन में आत्मसात भी करें l तकरीबन 700 विद्यार्थी एवं अध्यापक गणों ने इस ऑनलाइन प्रोग्राम को अटेंड किया l