संजीव कुमार बर्मन की कविताएँ

 

 कविताएँ

1.गुड्डे गुड़िया का खेल

बचपन के प्यार को गुड्डे गुड़िया का खेल कह कर
जिंदगी के दाव खेलने, जवानी के पंख लगा कर

वो हमारी जिंदगी से रूकसत हो गए
अंजान दुनिया में उड़ गए

ह़म जख्मो को सहलाते व गिनते रहे
और बचपन की यादो में खो गए

वो जिंदगी की उड़ान उड़ते-उड़ते एक दिन थक कर
हमारे दिल के दरवाजे पर ही दस्तक देंगे

ह़म फिर से नई दुनिया बसाएंगे
एक दुसरे में खो जाएंगे

___________

2. ए वक्त्त थोड़ा ठहर जा

ए वक्त्त थोड़ा ठहर जा
दीदार-ए-यार कर लूँ

अपने मन की कर लूँ
जी भर के जी लूँ
खुशिया थोड़ी बाँट दो
थोड़ी बटोर लूँ

ये फ़िज़ा, ये समा, ये रंगीनिया
कल रहे न रहे
कल के काल क़ी क्या सोचना
बस आज को खुल के ज़ीना

______________

3. मुखोटे पहनी इस दुनिया मे

मुखोटे पहनी इस दुनिया में
एक चेहरा ऐसा तो मिले

जो अपना सा लगे
सारी उम्र साथ-साथ चले

उस में एक सुंदर सा दिल हो
दिल में एक पाक रूह हो

मुश्किल है, पर नामुमकिन नही
नेक दिल वाले चलाते हैं ये दुनिया, बुरी नीयत वाले नही

___________________________

4. पत्ती-पत्त्नी के लिए, सफलता से जीने के तरीके

छिड्ते रहो, छेड्ते रहो
तनाव को दूर भागते रहो
सड़ो मत, कुढो मत
भीड़ो मत, लड़ो मत

प्यार से बोले
बहस से तौबा कर लो

अंदर ही अंदर रो लो
बस मुँह मत खोलो

हंस लो, हसा लो
खुशियाँ बाँटो, खुशियाँ बटोऱ लो

जिंदगी अच्छे से कट जाएगी
घर और बाहर इज़्ज़त बढ़ जाएगी

_____________________

5. दोस्त मेरे दोष गिनवादे

दोस्त मेरे दोष गिनवादे
ताकि उसे हम दूर भगादे

हमें कोई बुरा कहेगा
तो क्या तुम को अच्छा लगेगा ?

कोई भी उंगली हम पर ना उठे
हम पर कोई ना हँसे, ना कोई हमसे रूठे

ए दोस्त हमें दोषमुक्त करवादे
एक अच्छा इंसान बनवादे

तुम्हारा हम दिल से शुक्रगुज़ार होंगे
और यही दोस्ती का इम्तिहान होगा

_______________________________

Sanjeev Kumar Burman,poet Sanjeev Kumar Burman, Sanjeev Kumar Burmanpoet,writerSanjeev Kumar Burmanपरिचय – :

संजीव कुमार बर्मन

हिन्दी कवि, गीतकार

प्रकाशित कृतियां – :
प्रथम काव्य संग्रह ‘सफर में फूल चुने मैंने’ अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली से २०१४ में प्रकाशित हो चुका है ,  सांझा काव्य संग्रह ‘काव्य सुगंध’ अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली से २०१५ में प्रकाशित हो चुका है

पत्र  पत्रिकाएं – :  
राम लाल आनंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रिकाएं ,  समाचार पत्र दैनिक प्रभात ,  उत्कर्ष मेल – हिन्दी पत्र पाक्षिक, अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली में प्रकाशित ,  श्री खाटू श्याम शरणम हिन्दी पत्रिका मासिक, अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली में प्रकाशित l

संपर्क – :
ई – मेल – :   1958skburman@gmail.com , मोबाइल  +91-9818034375

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here