कविताएँ
1.गुड्डे गुड़िया का खेल
बचपन के प्यार को गुड्डे गुड़िया का खेल कह कर
जिंदगी के दाव खेलने, जवानी के पंख लगा करवो हमारी जिंदगी से रूकसत हो गए
अंजान दुनिया में उड़ गएह़म जख्मो को सहलाते व गिनते रहे
और बचपन की यादो में खो गएवो जिंदगी की उड़ान उड़ते-उड़ते एक दिन थक कर
हमारे दिल के दरवाजे पर ही दस्तक देंगेह़म फिर से नई दुनिया बसाएंगे
एक दुसरे में खो जाएंगे
___________
2. ए वक्त्त थोड़ा ठहर जा
ए वक्त्त थोड़ा ठहर जा
दीदार-ए-यार कर लूँअपने मन की कर लूँ
जी भर के जी लूँ
खुशिया थोड़ी बाँट दो
थोड़ी बटोर लूँये फ़िज़ा, ये समा, ये रंगीनिया
कल रहे न रहे
कल के काल क़ी क्या सोचना
बस आज को खुल के ज़ीना
______________
3. मुखोटे पहनी इस दुनिया मे
मुखोटे पहनी इस दुनिया में
एक चेहरा ऐसा तो मिलेजो अपना सा लगे
सारी उम्र साथ-साथ चलेउस में एक सुंदर सा दिल हो
दिल में एक पाक रूह होमुश्किल है, पर नामुमकिन नही
नेक दिल वाले चलाते हैं ये दुनिया, बुरी नीयत वाले नही
___________________________
4. पत्ती-पत्त्नी के लिए, सफलता से जीने के तरीके
छिड्ते रहो, छेड्ते रहो
तनाव को दूर भागते रहो
सड़ो मत, कुढो मत
भीड़ो मत, लड़ो मतप्यार से बोले
बहस से तौबा कर लोअंदर ही अंदर रो लो
बस मुँह मत खोलोहंस लो, हसा लो
खुशियाँ बाँटो, खुशियाँ बटोऱ लोजिंदगी अच्छे से कट जाएगी
घर और बाहर इज़्ज़त बढ़ जाएगी
_____________________
5. दोस्त मेरे दोष गिनवादे
दोस्त मेरे दोष गिनवादे
ताकि उसे हम दूर भगादेहमें कोई बुरा कहेगा
तो क्या तुम को अच्छा लगेगा ?कोई भी उंगली हम पर ना उठे
हम पर कोई ना हँसे, ना कोई हमसे रूठेए दोस्त हमें दोषमुक्त करवादे
एक अच्छा इंसान बनवादेतुम्हारा हम दिल से शुक्रगुज़ार होंगे
और यही दोस्ती का इम्तिहान होगा
_______________________________
संजीव कुमार बर्मन
हिन्दी कवि, गीतकार
प्रकाशित कृतियां – :
प्रथम काव्य संग्रह ‘सफर में फूल चुने मैंने’ अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली से २०१४ में प्रकाशित हो चुका है , सांझा काव्य संग्रह ‘काव्य सुगंध’ अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली से २०१५ में प्रकाशित हो चुका है
पत्र पत्रिकाएं – :
राम लाल आनंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रिकाएं , समाचार पत्र दैनिक प्रभात , उत्कर्ष मेल – हिन्दी पत्र पाक्षिक, अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली में प्रकाशित , श्री खाटू श्याम शरणम हिन्दी पत्रिका मासिक, अनुराधा प्रकाशन, दिल्ली में प्रकाशित l
संपर्क – :
ई – मेल – : 1958skburman@gmail.com , मोबाइल +91-9818034375