आई एन वी सी न्यूज़
जहानाबाद ,
आवश्यक सेवा कहे जाने वाले डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल आज ११ में दिन भी जारी रहा देश के करीब साढ़े तिन लाख ग्रामीण डाक सेवक जिन्हें डाक विभाग का रीढ़ कहा जाता है बिगत १० मार्च से ही अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं …बिहार के जहानाबाद जिले के अंतर्गत पड़ने वाले १२२ शाखा डाक घरों में ताले लटके रहे .भारत सरकार का ह्रदय कहे जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के डाक घर इससे पूरी तरह प्रभावित रहा .शादी ब्याह के मौके पर लोग पैसों के लिए तड़पते रहे .वही छात्र को बुलावा पत्र ,नियुक्ति पत्र इत्यादि नहीं मिलने से सरकार के प्रति छात्रों में आक्रोश देखा गया !
कई जगह ग्रामीण डाक सेवक अपना डाकघर बंद कर उप डाक घर में भी ताले जड़ दिए .जिससे उप डाक घर का कार्य भी प्रभावित रहा .ग्रामीण डाक कर्मचारी अधिकतर जगहों पर अपने उप डाकघर पहुँचकर दिन भर नारे वाजी करते रहे .जहानाबाद जिले के ग्रामीण डाक सेवकों का नेत्रित्व कर रहे नरही शाखाडाकघर के शाखा डाकपाल कृष्णापुरी शर्मा ने बताया की सरकार जबतक हमारी मांग मान नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगा .इनलोगों की मांगों में समान काम समान वेतन ,७ वे वेतन आयोग में ग्रामीण डाक सेवको को शामिल करना प्रमुख है