राष्ट्रीय हैकाथॉन में सामाजिक सेवा से जुड़े प्रोजेक्टों को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर ,
अम्बाबाड़ी जयपुर स्थित महर्षि अरविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट में ” विश्वेश्वरैया इंजीनियर्स सप्ताह” समारोह में आईटी एग्जिबिशन एवं राष्ट्रीय स्तर की हैकाथौन का आयोजन किया गया | इस हैकाथौन एवं प्रदर्शनी में अनेकों संस्थानों के छात्र, छात्राओं ने अपने तकनीकी प्रोजेक्टों को प्रजेंट एवं प्रदर्शित किया।
इस दौरान वाइस प्रिंसिपल सुनील चौहान, इवेंट कोऑर्डिनेटर, डॉ अमन जैन एवं दीपक कुमार के साथ कंप्यूटर के विभागाध्यक्ष डॉ महावीर सैन ने भी स्टूडेंट्स के सामने विभिन्न प्रोजेक्टों की थीमैटिक योजना के बारे में चर्चा की और कई टेक्निकल टर्म्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी |
संस्थान के निदेशक डॉ भारत पाराशर ने बताया कि महर्षि अरविन्द संस्थान ने रिसर्च एवं इनोवेशन के लिए 2005 में एम.एस.आर.डी.सी. नामक रिसर्च लैब एवं रिसर्च सेंटर की स्थापना की थी जो आज आईबीएम का 9 बार अवार्ड जीतने के बाद सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित है। इवेंट कोऑर्डिनेटर विपिन सिंह ने बताया कि हैकाथॉन में गोल्ड मेडल (आउटस्टैंडिंग) टीम (दिव्यांशी साहू, गोविंद सिंह, जतिन, रोहित सिंह, प्रवीण शर्मा, जूही सिंह) को हाइड्रोपोनिक्स ऑटोमेशन प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।
गोल्ड मेडल (जनरल) टीम (केशव माहेश्वरी, रितिका माथुर, अभिजीत कुमावत, रोहित कुमावत, गौरव सेन) को फ्लाइंग रोबोट के लिए दिया गया। सिल्वर मैडल्स टीम (एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज से आर्यन रेनवाल, देवांश गुप्ता, लक्ष्य मंगलानी, चिराग बढ़िया, इमरान शेख) को प्रोजेक्ट कोड वेब व महर्षि अरविंद की टीम (फरहीन खान, आर्यन शर्मा, मोनिका शर्मा, दिव्या शर्मा, देवांशु शर्मा) को आउटस्टैंडिंग सामाजिक सेवा के प्रोजेक्ट शक्ति प्लेटफॉर्म फॉर वूमेन के लिए दिया गया।
इसके अतिरिक्त एंबुलेंस सर्विस डिलीवरी प्रोजेक्ट टीम (हर्ष बढ़ाया, असीम प्रखर शर्मा, आलोक जाजू, चेतन कुमावत) एवं कनोड़िया ,पीजी कालेज के प्रोजेक्ट दान@डोर टीम (साक्षी द्विवेदी, शालिनी यादव, खुशी गोयल, महक) को आईकॉनिक अवार्ड प्रदान किए गए।
Best wishes