लव कमांडो की हेल्पलाइन नंबर 09313784375 पर 9 अक्टूबर रात करीब 9 बजे घंटी बजी. फ़ोन उठाया लव कमांडो के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्ष मल्होत्रा ने. दूसरी तरफ से एक महिला की रोते हुवे आवाज आई मुझे और मेरे पति को हॉनर किलिंग से बचा लो, ये दरिंदे हमें जान से मर डालेंगे. हर्ष ने कहा बीटा रो नहीं अपना नाम बताओ और कहा से हो. महिला बोली मेरा नाम सोनिया शर्मा है और मैं पुंछ, जम्मू कश्मीर की रहने वाली हूँ . मेरे पति जेल में है और उनका कसूर है की हम दोनों ने पिछले महीने लव मर्रिज की थी . मैं जम्मू के एक मंदिर मैं छुप के रहते हुवे अपनी जान व इज्जत बचा रही हूँ.हमारी मदत करो. मैं दिल्ली के बस अड्डे तक पहुच जाउंगी लेकिन आगे क्या हो मुझे नहीं पता . मेरी जान बचा लो प्लीज.
हर्ष ने सोनिआ को दिल्ली आने और बस का नंबर बताने को कहा . सोनिआ ने ये भी बताया की वो ये फ़ोन जम्मू के उस मंदिर में दर्शन के लिए आये किसी यात्री के फ़ोन से कर रही है और बस मिलने के बाद किसी यात्री से अनुरोध करके उसके फ़ोन से नंबर की जानकारी देने की कोशिश करेगी. हर्ष ने कहा बीटा घबराओ नहीं आ जाओ हम पूरी मदत करेंगे .
10 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे दिल्लीं के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर लव कमांडोज के कमांडो ट्रेनर श्री सुनील सागर , एक्सपर्ट कमांडो श्री गोविंदा महिला एवं पुरुस कमांडो दस्ते के साथ मौजूद थे और जम्मू से आने वाली हर बस पर निगाह रखे थे. करीब 8 बजकर 13 मिनट पर जे एंड के रोड वेज़ की एक बस से एक महिला उतरी जिसकी आखें इधर उधर किसी को तलाश रही थी. लव कमांडोज़ का दस्त उसके पास पहुंचा और उससे पूछा की क्या वह सोनिया शर्मा है उसने पूछा क्यों और उसे बताया गया की हम लोग लव कमांडोज़ से है उसने अपने छिपे हुवे पर्स से एक कागज निकला और उसमे दर्ज लव कमांडोज़ के हेल्पलाइन नंबर को मिला कर बात करवाने का अनुरोध किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके की ये दस्ता वाकये लव कमांडोज़ का है.सोनिआ बहुत डरी सहमी हुई थी और उसके कपडे भी कई दिन के मैले लग रहे थे. उसने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल मिलने पर उन्ही अंकल से बात करने को कहा जिनसे उसकी रात को बात हुई थी.इस समय यह कॉल लव कमांडोज़ के देल्ही-एनसीआर चीफ को-ऑर्डिनेटर राजेश जी की लाइन पर आई थी . ज्ञातव्य है की लव काममंडोस हेल्प लाइन के नंबर डायल करने पर आने वाली कॉल बारह जंक्शनो में से उपलब्ध किसी एक खली जंक्शन पर सवतः कनेक्ट हो जाती है .तब उस कॉल को हर्ष जी से कनेक्ट किया गया. उनसे बात होते ही सोनिया की घबराहट कुछ कम हुई और उसने लव कमांडोज़ दस्ते को कहा की अब आप बताइये कहा ले जाना है.
सोनिया को बस अड्डे की एक दुकान पर पानी चाय और बिस्किट्स खिला पिला कर लव कमांडोज़ दस्ता उसे संगठन के बेश शेल्टर के लिए लेकर रवाना हो गया. शेल्टर पहुँचने पर सबसे पहले कमांडो को-ऑर्डिनेटर श्री सोनू रांगी ने उससे दस्तावेज देखे और फिर उसे संगठन के चेयरमैन श्री संजोय सचदेव के पास ले गए, उन्हें देखते ही सोनिया फूठ फूट कर रोने लगी और बोली की मैंने आपको फिल्म स्टार आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में देखा था लेकिन भूल गई थी परन्तु प्रताड़ना के पिछले दिनों में मुझे वो शो याद आया और फिर मैंने मंदिर मे आये एक व्यक्ति से अनुरोध किया की वो अपने फ़ोन के इंटरनेट से तलाश कर आपका नंबर दे दे और उस भले व्यक्ति ने मेरी मदत करदी तथा आपका हेल्पलाइन नंबर दिया तभी मैं जिन्दा यहाँ पहुंच पाई हूँ. दस्तावेज देख कर और उसकी बात सुनके श्री सचदेव चोंक पड़े.
चौकने की वजह थी की उनके पास 19 सितम्बर को एक फ़ोन आया था. फ़ोन करने वाले जम्मू मूल के एक दिल्ली निवासी मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया था की पुंछ थाने में पुंछ निवासी फ़रज़ाना कौसर एवं जम्मू निवासी रिंकू नमक प्रेमी जोड़े की तीन दिन से पुलिश द्वारा पिटाई की जा रही है और थाने के बहार तक दर्दनाक चीखो की आवाजे आ रही है. फ़ोन करने वाले ने यह भी बताया की उक्त जोड़ा सार्वजनिक रूप से आखरी बार 16 सितम्बर को साम 7 बजे करीब दिल्ली की तिश हज़ारी कोर्ट स्थित पुलिश चौकी में देखा गया था और इन्हे वकीलों के चेम्बरो के पाश से कुछ वर्दी धारी व बिना वर्दी के लोग झपट-पकड़ कर वहा लाये थे. उसके अगले दिन से ही इनकी पिटाई की चीखों से पुंछ थाने के आसपास का छेत्र थर्राहा रहा था.
तब श्री सचदेव ने पुंछ के वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक श्री जे एस जोहर के निवास नंबर 01965220399 व् कार्यालय नंबर 01965220408 पर संपर्क किया था परन्तु कार्यालय से उनके बैठक में व्यस्त होने की जानकारी दी गई इसके बाद उनके मोबाइल नंबर 09419012537 पर संपर्क किया गया और श्री जोहर ने जोड़े की थाने में होने की बात स्वीकार की परन्तु मार पिट के बारे में कहा की सम्बंधित थाना अध्यक्ष से पूछो वही बात पाएगा.श्री जोहर ने कहा की पीडीपी और लोकल्स का भरी दबाव है और थाने को चारो तरफ से भीड़ ने घेरा हुआ है उन्होंने रिंकू के विरुद्ध फ़रज़ाना कौशर का अपहरण करने का केस दर्ज़ होने की बात भी कही और जब उन्हें बताया गया की माँननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जो क्रिमिनल अपील नंबर 958/2011 में दिए गए है के अनुसार ऐसा केस दर्ज़ ही नहीं हो सकता तो उन्होंने कहा की 164 के बयान से साफ़ हो जायेगा जब उनका ध्यान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश क्रिमिनल अपील नयम्बर 1142/2013 की और दिलाया गया की अब 161 या 164 की आवश्यकता ही नहीं है तब श्री जोहर ने कहा की मुझे ज्यादा कानून न पढ़ाओ में जो भी कर रहा हूँ और जो भी करूँगा लॉ फुल जरूरतें पूरी करते हुवे होगा .
पूँछ पुलिस ने उड़ाई संसद, संविधान, सुप्रीम कोर्ट और सरकारी आदेशों की धज्जियाँ
जम्मू पुलिस के सब इंस्पॉक्टर ने ऑफ आई आर के प्रति मजिस्ट्रेट को सोपि जो के उर्दू में थी.उसने एक अर्जी दी किं सम्बधित न्यायालय के समख प्रस्तुतत करने के लिए ट्रांजिट रिमांड दिया जाये क्योकि दिल्ली से जम्मू बस द्वारा ८ घंटे लगगे और उस के बाद पूँछ पूछन में और ७ या ८ घंटे.मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में लिखा की उन्होंने पिड़ता से बात की है जसने बताया की वो बालिग है और उसने अपनी इचा से कथित अभियुक्त से आर्य समजा मंदिर गाजियाबाद में मुस्लिम धरम छोड़ कर हिन्दू धरम स्वीकार करते हुए अपना नाम सोनिया कर लिया और शादी की है.दोनों ने मजिस्ट्रेट को अपने जान पर खतरे के विषय में जान करी दी.चूकिं मजिस्ट्रेट की मदद के लिए कोई वकील मौजूद नहीं था और किसे ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देहसो की और उनका धयान नहीं दिलाया.
गोर तलब है की सुप्रीम कोर्ट अपने क्रिमनल अपील नो ९५८/२०११ के निर्देश देश के हर जिले के कलक्टर अवं पुलिस अधीक्षक को भेज चूका है ताकि उनका सख्ती से पालन हो परन्तु न तो मजिस्ट्रेट और नहीं किसी पुलिस अधिकारी ने आदेश के परा १६,१८,१९,२०,२२ की और धयान दिया वरना ऐसी िस्थति नहीं आती.सुप्रीम कोर्ट के उकत आदेश के अनुरूप प्रेमी जोड़े को तत्काल आजाद कर दिया जाना चाहिए था और जिले के कलक्टर व पुलिस अधिकांश को सस्पेंट कर सह अभियुक्त बनाते हुए गिरफ्तार करने के साथ साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले परिजनों की गिरफ़्तारी होनी चाहिए थी,परन्तु मजिस्ट्रेट और पुलिस की चूक के चलते ऐसा नहीं हुआ.पुलिस रिंकू और सोनिया को सीधे पूूछ थाने ले गई और १७ सेप्तम्बर से १९ सेप्तम्बर तक उनकी चीखो की आवाज से पूछ थाना ढलता रहा जब की पूछ पुलिस के दरिंदे अधिकारी बेशर्मी और बेहायए से प्रेम और प्रेमिका के निर्मम पिटाई करते रहे.
सोनिआ ने बताया की उसे पूँछ की एक अदालत में ले जाया गया जहाँ भी उसने रिंकू से शादी की बात बताई तो उसका बयान न ले कर दोबारा लाने का कह दिया. इतना ही नहीं उसे उसके पिता आदि को सपुरदारी पर सौंप दिया गया मानो वह कोई जान नहीं वास्तु हो. पैतृक घर पर भी उसकी पिटाई की गई. सोनिआ के घुटनों पर गेंरे घावों के निशान हैं. सोनिआ ने बताया की २० सितम्बर की रात उसके सर पर पिस्तौल तान कर २०१४ की तिथि में ऊके कजिन जिसे वह भाई मानती है से उसके निकाह के कागज़ात बना डाले गए.
आखिर पिटाई से परेशान सोनिआ छुप हो गयी तो ३ अक्टूबर को उसे एक अदालत में ले जाने की तैयारी की गई. इसी बीच उसके प्रेमी पति को १५ दिन थाने में पिटाई के बाद पूँछ जेल में भेज दिया गया.
२ अक्टूबर की रात को वह घर से छुप के निकल आई और किसी मंदिर में छुप गई. सुबह खेतों जंगलों से निकल कर सढक पर आ कर जम्मू के लिए बस ले ली और जम्मू के एक मंदिर में छुप गई. उसकी कोशिश थी की वह किसी तरह जम्मू हाई कोर्ट में गुहार लगा कर अपने पति को छुरा सके और दोनों की जान बचा सके. उसके परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी हुई है. लेकिन कोर्ट की जाते हुए उसे अपने रिश्तेदार दिख गए और वह फिर छुप गयी. उस मंदिर में बैठे बैठे उसे आमिर खान का शो याद आया सत्यमेव जयते और उसने एक दर्शनार्थी से अनुरोध किया की वह अपने मोबाइल से लव कमांडो का नंबर ढूंढ दे. और उस नंबर पर बात करने के बाद सोनिआ लव कमांडो तक पहुंची है.
उसका पति जेल में, परिजन जान के पीछे, साधन नहीं और प्रेम की लम्बी और मज़बूत लड़ाई को तैयार सोनिआ अब पूरे देश के सामने इस सचाई को लाना छाहती है की किस तरह उस पूँछ जहाँ से रोशन भारत पाकिस्तान के बीच गोलिआं चलने की ख़बरें आती हैं वहां प्यार को जीने नहीं दिया जा रहा. घायल सोनिआ एक शेरनी की तरह अपने पति के प्राणों की रक्षा और उसकी सलामती के साथ पुनर मिलाप छाहती है. उधर पिछले ४ दिन से रिंकू के पिता पूँछ पुलिस की अवैध हिरासत में हैं , सोनिआ की एकमात्र आशा लव कमांडो पर टिकी है. लव कमांडो ने उसे अपने एनसीआर के एक शेल्टर में जगह दी है और उसका ध्यान कर रहें हैं , लव कमांडो जल्द ही मामले तो राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, ग्रह मंत्री, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग सहित तमाम जगह ले जाएगा ,
* खबर के साथ आई एन वी सी का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं l