आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : गौमाया के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए डॉक्टर पीएम भारद्वाज वैश्विक पर्यावरण संरक्षण और गौसंवर्धन के क्षेत्र में कार्य करते हुए गौमाया बहुत ही प्रभावी तरीके से कार्य कर रहा है l इस अभियान को विश्व व्यापी बनाने के लिए समाज की प्रबुद्ध वर्ग की प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने का कार्य बखूबी रूप से कर रहा है l
इस अभियान का विस्तार जयपुर के साथ ही कोटा ,बूंदी ,बारां झालावाड़ एवं भरतपुर में हो चुका है और बहुत जल्दी इसे राज्य स्तर पर संचालित करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक रूप में विस्तारित किया जाएगा
इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डॉक्टर पीएम भारद्वाज जो की विगत समय में भारत सरकार के चार पी एस यू में एमडी/सीएमडी रह चुके तथा विभिन्न संस्थाओं में बहुत उच्च पदों पर आसीन रह चुके हैं उनके अनुभव और सक्रियता को देखते हुए गौमाया में उन्हें मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है l जिससे गौमाया के अभियान को और प्रभावी तरीके से बहुत जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाया जा सके तथा इस विश्व व्यापी अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके l
गौमाया के संस्थापक डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने बतलाया कि डॉ पीएम भारद्वाज पूर्व में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के काफी बड़ी परियोजनाऔ में अहम भूमिका निभा चुके हैं l
इस बारे में बताते हुए डॉक्टर पीएम भारद्वाज ने बताया कि उनका बड़े-बड़े संगठनों के साथ कार्य करने का एक बहुत ही उम्दा अनुभव रहा है , जिसका उपयोग गौमाया के इस विश्व व्यापी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में किया जाएगा तथा प्रभावी तरीके से इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कर पर्यावरण संरक्षण और गो संवर्धन की दिशा में राष्ट्र को अग्रणी बनाया जाकर भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के स्वप्न को साकार किया जा सकेगा l