डीएसके डिजिटल ने सौर ऊर्जा से संचालित बहु-उद्देश्यीय अनोखे पोर्टेबल कंप्यूटिंग उपकरण ‘डीएसके मोबिलिज‘ का अनावरण किया

0
39

DSK digital unveils DSK Mobiliz Hindi 21st March 2013आई एन वी सी,
दिल्ली,

डीएसके, जो कि वैविध्यपूर्ण कारोबारी समूह है, ने ऐसे गांवों में जहां, बैंकिंग सुविधा उपलब्ण नहीं है, बैंक की पेशकश करने की केोशिश के क्रम में आज पर्यावरण-अनुकूल, बहु-क्रियात्मक पोर्टेबल डिवाइस ‘‘मोबिलिज‘ को लॉन्च किया है। यह डोरस्टेप पर बैंक की तरह कार्य कर सकता है और शहरी-ग्राीमण डिजिटल विभाजन को कम करने में मददगार हो सकता है। डीएसके डिजिटल टेक्नोलॉजीस द्वारा निर्मित डीएसके मोबिलिज की सहायता से बैंकों के मातहत यानी संपर्ककर्ता संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा के साथ खाता खोलने से लेकर रुपये जमा कराने एवं निकालने समेत विभिन्न बैंकिंग परिचालनों का क्रियान्वयन कर सकते हैं। डीएसके डिजिटल टेक्नोलॉजीस चार दशक पुराने 4,000 करोड़ रुपये के डीएसके ग्रुप का हिस्सा है। भारत के अग्रणी एवं विविधीकरण कारोबारी घरानों में से एक डीएसके ग्रुप निर्माण, रीयल एस्टेट, ऑटोमोबाइल्स, आईटी एवं आईटी उत्पाद, शिक्षा, निवेश, फार्मेसी, ट्रैवल एवं लेजर, हॉस्पिटैलिटी एवं इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में परिचालन करता है। भारत-निर्मित उत्पाद को पेश करते हुये डॉ. आर.ए. माशेलकर, चेयरमैन, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अनोखे उत्पाद के विकास के लिये मैं डीएसके ग्रुप का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। यह उत्पाद गांवों के गरीब लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने में मदद करेगा। डीएसके मोबिलिज ने दिखा दिया है कि भारत विश्व स्तरीय आईटी उत्पाद बना सकता है, जो कि किसी खास वर्ग के लिये ही नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज के लिये उपयोगी होगी। यह वाकई में ग्रामीण भारत को सशक्त करता है।‘‘  उन्होंने भरोसा जताया कि मोबिलिज स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिये बेहद काम का साबित होगा, क्योंकि वे वॉयस, वीडियो और डाटा सेवाओं के साथ कंप्यूटर शिक्षा, इंटरनेट एक्सेस, वैल्यू एडेड सेवायें मुहैया कराकर गांव बूथ स्थापित कर सकते हैं। श्री डी.एस कुलकर्णी, संस्थापक चेयरमैन एवं एमडी, डीएसके ग्रुप ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने गर्व से हमारा सिर ऊंचा किया है। हम डीएसके मोबिलिज राष्ट्र को समर्पित कर बहुत खुश हैं। डीएसके मोबिलिज अनोखी सौर-पॉवर्ड कंप्यूटिंग डिवाइस है, जिसमें एकीकृत एवं संक्षिप्त पोर्टेबल पैकेज में पीडीए की उच्च गतिशीलता, टैबलेट की सुविधा और डेस्कटॉप की दक्षता मौजूद है। यह डिवाइस गांवों के लिये जानकारी-देने वाले उपकरण की तरह कार्य करेगी। आसानी से अफोर्डेबल इस डिवाइस में विशेषताओं की भरमार है और यह डिजिटल विभाजन कम करने में मदद करेगी।‘‘  डीएसके मोबिलिज इसके अंदर मौजूद ई-सुरक्षा सिस्टम से धोखाधड़ी को रोकती है। इसमें बिल्ट-इन कैमरा, बायोमेट्रिक सेंसर, स्मार्ट कार्ड रीडर और राइटर एवं सिक्युरिटी एक्सेस मोड्यूल है। इनबिल्ट जीपीआरएस की मदद से लेनदेन वास्तविक समय पर अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल कंप्यूटिंग डिवाइस के तौर पर ‘मोबिलिज‘ में वित्तीय समावेशन, माइक्रोफाइनेंस, बीएफएसआई, डेयरी सेगमेंट, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्यसेवा में फील्ड कर्मचारियों, डाटा कलेक्टर, बीमा एजेंट और चिकित्सा प्रतिनिधियों के लिये कई एप्लीकेशन हैं। इसका इस्तेमाल शिक्षा प्रदान करने और स्वयंसेवी समूह सदस्यों द्वारा उनके खाते बरकरार रखने में किया जा सकता है। यह स्थानीय बेरोजगार युवाओं को गांव बूथ स्थापित करने में सक्षम बनाता है, जो कि वॉयस, विडियो और डेटा एप्लीकेशंस के साथ कंप्यूटर शिक्षा, इंटरनेट एक्सेस और वैल्यू एडेड सुविधायें मुहैया करा सकते हैं। मोबिलज की वहनीयता एवं तकनीकी मजबूती ‘डिजिटल विभाजन‘ कम करने के लिये अत्यावश्यक एवं मापनीय मॉडलों पर काम करने में मदद कर सकती है। डीएसके मोबिलिज वन स्टॉप समाधान है, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंटेशन, प्रस्तुतीकरण, मनोरंजन, डेटा संग्रह, सुरक्षित लेनदेन से लेकर विभिन्न विशेषतायें मौजूद हैं। इसे अफोर्डेबल लागत पर खुली स्रोत तकनीक के प्रयोग से इनहाउस/ऑनफील्ड बनाया जा सकता है। चूंकि, यह सौर ऊर्जा से चल सकता है, इसलिये मोबिलिज उन इलाकों में भी सफल रहेगा जहां बिजली की भारी किल्लत है। कृषि बैंकिंग कॉलेज के ‘‘आईसीटी आधारित वित्तीय समावेशन अध्ययन‘‘ के दस्तावेज में उल्लेख किया गया है कि डीएसके डिजिटल महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत आईसीटी आधारित एफआई प्राप्त करने वाला पहला संस्थान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here