आई एन वी सी न्यूज़
कोटा : एसएसएसआई संगठन कोटा का 39वां शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर होटल में संपन्न हुआ l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हीरालाल जी नागर ऊर्जा राज राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ पीएम भारद्वाज राष्ट्रीय मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु, स्पेशल गेस्ट भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शह्ज़ाद पूनावाला थे , मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार श्री हीरालाल नागर ने संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन एवं कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई | सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर उसे पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करने की शपथ ली |
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के चार उपक्रम के पूर्व एमडी /सीएमडी डॉ पीएम भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कोटा के इंडस्ट्रीज के भविष्य को लेकर अलग-अलग इंडस्ट्रीज में निवेश के अवसरों के बारे में मेंबर्स को अवगत कराया |
डॉ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत तेजी से विकसित हुआ है जिनमें रोड, रेल एवं हवाई यात्रा में अविस्मरणीय सुधार प्रमुख हैं। गांव गांव तक वाई-फाई की पहुंच ने तो दुनिया को भूमंडलीकृत गांव के रूप में भारत के हर गांव से जोड़ दिया है। इस पूरे विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल होने से उसे किसी मॉल में शॉपिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है यानी पूरा मार्केट ई-कॉमर्स के माध्यम से उसकी उंगलियों के नीचे आ गया है। मॉल से लेकर मजदूर तक और शोरूम से लेकर ठेले तक डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया ने तो बाजार की शक्ल और सूरत ही बदल दी है।
जिस ड्रोन की दुनिया को हम चमत्कारी दुनिया समझते थे वह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में घुसपैठ करने लगा है। डॉ भारद्वाज ने कहा कि देश में ईज आफ बिजनिश की तरफ बढ़ते हुए भारत के द्रुतगामी कदम देश को सोने की चिड़िया और विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की नई अपॉर्चुनिटी वाली नवाचारों की दुनिया में एसएमई एवं एमएसएमई को तेजी से भाग लेना चाहिए l उन्होंने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट होना चाहिए क्योंकि कोटा एक बहुत ही महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं शैक्षणिक सिटी है l उन्होंने कु दरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिजली की दर पड़ोसी राज्य गुजरात से ज्यादा है इसलिए बिजली की दर में भी सुधार करना चाहिए।
डॉ पीएम भारद्वाज ने कहा कि भारतवर्ष विश्व में पांचवें नंबर की इकोनामिक पावर बन चुका है जिसमें बिजनिस सर्किल का बहुत बड़ा हाथ है। कार्यक्रम के शुरू में डॉ पीएम भारद्वाज का माला पहनाकर उद्योगपति रजनीश चौहान ने स्वागत किया
उन्होंने अपनी तरफ से पूरी मदद का आश्वासन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शज्जाद पूनावाला की उपस्थिति में कहा कि स्मॉल स्केल एंटरप्राइजेज विशेष रूप से आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन क्षेत्र में मदद करने के लिए उनकी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा जो कि यूनाइटेड नेशन्स में आईटी कंसलटेंट एवं सलाहकार हैं उनसे विस्तृत बातचीत हुई है और उन्होंने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करने के लिए सहयोग देने की इच्छा जताई है।
ऊर्जा माननीय राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर ने अपने उद्बोधन बताया कि कैसे राजस्थान की नयी सरकार के आने के बाद से अलग अलग समझौते करके आने वाले समय में बिजली कटौती जैसी परेशानियों को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया जायेगा और सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उद्योगों के विकास में बिजली की कमी अब चुनौती नहीं रहेगी |
उन्होंने कोटा के उद्यमियों को यह भी विश्वास दिलाया कि एयरपोर्ट के काम की औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं और कोटा के एयरपोर्ट के सपने को अब जल्द ही धरातल पर उतार दिया जाएगा । इस एयरपोर्ट के आने से उद्योगों के विकास को कोटा में बढ़ोतरी मिलने की बात भी उन्होंने कही l
कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शह्ज़ाद पूनावाला ने बताया MSME इंडस्ट्रीज देश के विकास में मुख्य भूमिका निभाती है तथा केंद्र सरकार की हरसंभव कोशिश रहेगी कि व्यापारीयों और उद्यमियों के इस योगदान को सम्मान की नज़र से देखा जाये | उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से उद्यमियों के लिए अनेकानेक योजनाओ के बारे में भी अवगत कराया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी MSME इंडस्ट्रीज सरकार की प्राथमिकता में रहेगी |
समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि वर्तमान में कई कारणों से औद्योगिक विकास कोटा में नहीं हो पा रहा है तथा आज उद्यमियों को फैक्ट्री में किसी भी एक्सीडेंट के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है तथा उसे एक अपराधी की तरह परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में स्टाफ ही सारे मैनेजमेंट को देखा है तथा हर उद्योग अपनी तरफ से पूरी सेफ्टी और सिक्योरिटी का ध्यान में रखते हुए ही काम करता है परंतु कुछ एक्सीडेंट्स के बाद उद्योगपतियों को अपराधियों की दृष्टि से देखा जाना सही नहीं है। इस तरह की सोच से उद्योग लगाने वालों के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है|
संगठन के अध्यक्ष श्री मनीष माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में औद्योगिक विकास के लिए हमारे कार्यकाल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों की जानकारी हेतु भ्रमण एवं नई तकनीक के उद्योगों की स्थापना के लिए कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा | इन उद्योगों को सपोर्ट करने के लिए रोजगार मेला और उद्योग मेले का आयोजन भी इसी साल में करने की बात उन्होंने कही | इस साल उन्होंने प्राथमिकता से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की समन्वयता को बनाए रखने के लिए कटिबद्धता जाहिर की और यह भी विश्वास दिलाया कि नए उद्योगों के विकास में हर उद्योगपति का पूर्ण रूप से सहयोग संगठन के बैनर तले किया जाएगा|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हीरालाल नागर तथा स्पेशल गेस्ट श्री शहजाद पूनावाला एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ पीएम भारद्वाज के द्वारा पांच बिज़निस को बिजनिस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें गोयल प्रोटीन्स लिमिटेड, शिव एडिबल लिमिटेड, वर्ल्ड ऑफ़ स्टोन्स, गौ ऑर्गॅनिक्स तथा इन्वेस्ट आज फॉर कल के डायरेक्टर्स को बधाई एवं बिज़निस एक्सीलेंस की ट्रॉफी से नवाज़ा गया |
कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, पूर्व महापौर महेश विजय, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन एवं कोटा के अन्य गण मान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की .
कार्यक्रम के अंत में सचिव अनुज माहेश्वरी के द्वाराअतिथियों, संसथान के पास्ट प्रेसिडेंटस, कार्यकारिणी सदस्य तथा उपस्थित मेंबर्स को धन्यवाद प्रेषित किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अनीश माहेश्वरी, चेयरमैन अनीश बिरला , को-चेयरमैन संदीप साबू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स रजनीश चौहान, कपिल बाहेती, सारांश खंडेलवाल, राहुल खुवाल, मुकेश चौधरी, कन्हैया शर्मा रजनीश मोहता का धन्यवाद ज्ञापित किया|