आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
आज पूर्व सांसद श्री तरुण विजय ने केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु से मिलकर कहा कि देहरादून स्टेशन पर बढ़ रहे दबाव को हल्का करने के लिए हर्रावाला को देहरादून का उपनगरीय स्टेशन बनाए और उसको हर्रावाला द्रोणाचार्य नगर नाम दें ताकि देहरादून की स्थापना के मूल स्वरुप को पहचान दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून स्टेशन को ए -1 प्रोन्नत कर ज्यादा सुन्दर और बेहतर बनाया जा रहा है जिसके लिए हार्दिक धन्यवाद. लेकिन उसके साथ ही देहरादून स्टेशन के मूल विरासत भवन की रक्षा की जाये जिसका श्री प्रभु ने तुरंत आश्वासन दिया I
श्री प्रभु ने कहा कि द्रोणाचार्य नाम बहुत अच्छा है लेकिन इसका प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से गृहमंत्रालय के माध्यम से हमारे पास आना चाहिए। श्री तरुण विजय ने इस सन्दर्भ में राज्य सरकार से आग्रह करने का निक्ष्चय दोहराया. ज्ञातव्य है कि इस से पूर्व श्री तरुण विजय के प्रयास से ऐसी एक्सप्रेस का नाम नंदा देवी एक्सप्रेस रखवाया गया था और वे पहले सांसद हैं जिन्होंने हरिद्वार में यात्री निवास के लिए दो करोड़ रुपये प्रदान किये थे।