आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. पर्यटन विश्व का सबसे बड़ा उद्योग है, जो देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है, को मान्यता देते हुए पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचित किया है कि उन ठेकेदारों के लिए जो इस उपक्रम में स्वयं लगे हुए हैं, के लिए बैंक होटलों को स्थावर सम्पदा से अलग मानें । यह नई राहत पहल होटलों को बेहतर ब्याज दर पर अधिक ऋणों की प्राप्ति में सक्षम बनायेगी, जो ऐसी होटल परियोजनाओं की कुल लागत को कम करने में मदद देगी । होटल परियोजनाओं को अवसंरचना स्तर प्रदान करने और पर्यटन क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त होटल कक्ष के सृजन हेतु वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन मंत्रालय के सचिव ने इस मुद्दे को वित्त मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष सक्रिय रूप से उठाया था ।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?