अश्विनी शर्मा
देहरादून ( उत्तराखंड). मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर हुई भाजपा की हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
खंडूरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं को अपने फ़ैसले से अवगत करा दिया है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत और काबीना मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इस्तीफ़ा देने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई और चुनाव नतीजों पर विचार-विमर्श किया। बताया जा रहा है कि बैठक में बने दबाव के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने इस्तीफ़े के बारे में कोई बात नहीं की.
उधर, सत्ता में हिस्सेदार उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट ने संकेत दिया है कि अगर खंडूरी का इस्तीफ़ा मंज़ूर हो जाता है तो वे भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं.