सोनिया की भावनाओं को भी महसूस किया मैंने.— कशिश धनोआ

आई, एन, वी, सी,

मुंबई ,,

एक खूबसूरत सी अभिनेत्री हैं कशिश धनोआ, जिनकी आजकल बहुत ही चर्चा हो रही है क्योंकि उनकी पहली हिंदी फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है एक आदत. यूं तो वो इससे पहले तमिल, तेलुगू, पंजाबी व एक अंग्रेजी फ़िल्म में अभिनय कर चुकी हैं लेकिन ”एक आदत” उनकी  पहली ही हिंदी फ़िल्म है. इस ‘एक आदत’ में उनके हीरो हैं आर्यमनपुनीत तेजवानी, निर्माता हैं मुकेश वासानी व निर्देशक हैं प्रकाश सैनी.
दिल्ली में जन्मी व मुंबई में स्नातक तक पढ़ी कशिश ने कभी नही सोचा था कि अभिनय को ही अपना कैरीयर बनायेगी. तो कैसे वो अभिनय के क्षेत्र में आ गयी ? पूछने पर उन्होंने बताया कि,” शायद मुझे इसी क्षेत्र में आना था या इसे इतिफाक भी कह सकते हैं, अपनी पढाई पूरी करने के बाद मै अपने अंकल के घर गयी थी जो पहले रीना रॉय की प्रोडक्शन कंपनी में मैनेजर थे. बस वहीँ मेरे दिमाग में आया कि  क्यों न मै भी

फिल्मों में अपनी तकदीर आजमाऊ.”

एक आदत कशिश की पहली हिंदी फ़िल्म ही नही बल्कि सबसे पहली ही फ़िल्म है लेकिन रिलीज़ अब हो रही है क्यों ? पूछने पर ? कशिश ने कहा कि,”यह सच है कि एक आदत मेरी यह सबसे पहली ही फ़िल्म है लेकिन कुछ वजहों से यह रिलीज़ नही हो सकी थी इसी बीच मैंने तमिल, तेलुगू, पंजाबी व एक अंग्रेजी फ़िल्म में अभिनय कर लिया.”  अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि,” मै सोनिया नाम की एक अभिनेत्री की भूमिका में हूँ  जो की एक अजीब सी कशमकश के बीच फसीं हुई है एक लड़के से वो बेहद प्यार करती है लेकिन शारीरिक सम्बन्ध एक दूसरे लड़के से हो जाते हैं और वो दोनों को ही खोना नही चाहती है.”  पूछने पर कि सुनने में आया है कि इस फ़िल्म में उन्होंने बहुत ही बोल्ड सीन दिये हैं ? कशिश ने कहा कि, ”यह तो आपको तब ही मालूम होगा जब आप यह फ़िल्म देखेगे, और वैसे कुछ सीन तो कहानी की मांग के अनुसार फ़िल्म में करने ही पड़ते हैं.”

कैसा रहा पहली ही फ़िल्म में अभिनय करना ? उन्होंने कहा, ”अच्छा ही रहा, क्योंकि फ़िल्म में बहुत सारे शेड्स हैं सोनिया के चरित्र के, तो उन्हें अभिनीत करते समय सोनिया की भावनाओं को भी महसूस किया मैंने.’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here