ब्यूरो
नई दिल्ली. आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को वियतनाम की ब्लॉक 06.1 परियोजना के विकास और खोज के लिए 14.946 करोड़ अमरीकी डॉलर के अतिरिक्त परियोजना निवेश के लिए अधिकृत किया है। परियोजना के लिए यह निवेश भारत सरकार से किसी प्रकार के वित्त पोषण के बिना होगा । उपरोक्त धनराधि (14.946 करोड़ अमरीकी डालर से अधिक लागत होने की स्थिति में ओवीएल सचिवों की अधिकृत समिति के पास नया प्रस्ताव लाएगा ।
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) (तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है) का वियतनाम की राष्ट्रीय तेल कंपनी, पेट्रो वियतनाम के साथ एक पेट्रोलियम उत्पादन हिस्सेदारी अनुबंध के अधीन गहरे समुद्र में गैस उत्पादन ब्लाक 06.1 में 45 प्रतिशत हिस्सा है । इस गैस उत्पादन ब्लाक में पेट्रो वियतनाम का 20 प्रतिशत और बी पी एक्सप्लोरेशन (वियतनाम) लिमिटेड का 35 प्रतिशत हिस्सा है । शुरूआती तौर पर ओवीएल 22.80 करोड़ अमरीकी डालर के निवेश के लिए वचनबध्द था ।
अतिरिक्त निवेश से हाइड्रोकार्बन के भंडार मे वृध्दि होने और ओवीएल की परियोजना से उत्पादन मे वृध्दि होने की आशा है ।