धनबाद,
धनबाद के उपायुक्त ने कहा कि अगामी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला परिषद मैदान में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। विकास मेला में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राजस्व, कल्याण, पंचायती राज कार्यालय, कृषि, पशुपालन, मतस्य, परिवहन, बैंक, जन-सम्पर्क, झारक्राफट, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ, ई-डिस्ट्रीक्ट, वन, आपूर्ति, टाटा, एम० पी० एल०, सेल, बी० सी० सी० एल० आदी का स्टाॅल लगाया जाएगा। वे आज स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में उपायुक्त ने स्थापना दिवस को लेकर सभी सरकारी कार्यालयांे की सफाई, एंव सजावट करने का निदेश दिया । उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान को जिला स्तर पर आयोजित विकास मेला हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया । उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर मोहराबादी मैदान में 13, 14 एवं 15 नवंबर को सभी जिलो का स्टाॅल लगाया जायेगा। धनबाद जिला के स्टाॅल में धनबाद जिला की डेमोग्राफी, इतिहास, प्रमुख स्थान, प्रमुख योजनाओं का विवरणी रहेगा।उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये जिलावार चयनीत दलो का प्रतियोगिता 5 नवम्बर से 8 नवम्बर तक खेल गाँव, राँची में होगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दल का चयन होगा एवं ये दल 13 एवं 14 नवम्बर को मोहराबादी मैदान राँची में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी जिलों में 1 नबम्वर से 8 नबम्बर तक फुटबाल एवं हाॅकी की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक जिला से चयनित फुटबाल तथा हाॅकी को दो-दो टीम राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 15 नवम्बर कोे ये खिलाड़ी सैनिक बजार से मोहराबादी मैदान राँची तक मार्च पास्ट करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, निर्देशक जिला ग्रामिण विकास अभिकरण, धनबाद, अपर समाहत्तार्, विधि-व्यवस्था, अपर समाहत्र्ता आपूर्ति, अपर समाहत्र्ता तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।