ब्यूरो
नई दिल्ली. वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा उन्नयन किये गये 21,000 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग में जियो टेक्सटाइल के लिए 1260 करोड़ रुपये की व्यापार संभावना है। देश में 33 लाख किमी का सड़क नेटवर्क है जिसमें से राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग क्रमश: 70548 तथा 13194 किमी. और एक्सप्रेस मार्ग 200 किमी. है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भारत निर्माण संघटक के तहत 24,000 किमी. सड़क 2009-10 में बना दी जायेगी और जियोटेक के लिए इसमें 868 करोड़ रुपये की बाजार संभावना है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार 11वीं पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सड़क अवसंरचना के विकास के लिए 78.5 बिलियन अमरीकी डालर खर्च करेगी तथा संभावनाओं का दोहन करने के लिए टेक्निकल टेक्सटाइल उसे आकार देगी।