सनी देओल को ECI का नोटिस

चंडीगढ़: निर्वाचन आयोग से बीजेपी नेता और पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सनी देओल को झटका लगा है. आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सनी देओल को नोटिस भेजा है. चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है.

उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे. नोटिस में कहा गया है कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को होगा. देओल गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुनील जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. PLC



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here